टेलिविजन के बहुचर्चित शो बिग बॉस में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जिसकी वजह से शो सुर्खियों में आ जाता है. हाल ही में शो के नए कपल गौतम विज और सौंदर्या को काफी करीब आते हुए देखा गया है. जिसके चलते सलमान खान तक ने उन्हें वार्निंग दी थी. बावजूद इसके दोनों सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में जारी हुए प्रोमो में एक बार फिर से सौंदर्या को गौतम विज की गोद में बैठा दिखाया जा रहा है. जिसके बाद अब्दू और शिव ने उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई. इतना ही नहीं दोनों ने गौतम और सौंदर्या के रोमांस की नकल भी उतारी.
किस करते हुए वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस 16′ के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें सौंदर्या और गौतम अपने प्यार में खोए हुए दिख रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि सौंदर्या-गौतम की गोद में बैठी हुई हैं और शरमा रही हैं. इस दौरान दोनों एक-दूसरे को किस भी करते हैं..