पोर्नोग्राफी मामले (Pornography Case) में आरोपी एक्ट्रेस-मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) और रोवा खान (Rowa Khan) की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दोनों पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ ही पोर्नोग्राफी मामले में आरोप लगे हैं. पुलिस के करीबी सूत्रों ने दो पीड़ितों के बयान जारी किए हैं, जिन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें अश्लील वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया गया था. दोनों ही लड़कियों ने मड आइलैंड में एक ही बंगले में वीडियो शूट करने की बात का दावा किया है.
इस पूरे मामले में दोनों पीड़िताओं ने पूरी आपबीती सुनाई है. ईटाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार एक पीड़िता ने जहां रोवा खान (Rowa Khan) पर धमकाने और दबाव बनाकर शूटिंग कराने का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी पीड़िता ने गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही दावा किया है कि उसके साथ डरा-धमका के शारीरिक संबंध बनाया गया.
शूट के लिए 10 हजार का ऑफर
दूसरी पीड़िता की उम्र 20 साल है. वो 2016 से हिंदी और मराठी धारावाहिकों में काम कर रही थी. इस दौरान उसने अजीत नाम के एक लड़के से मुलाकात की. अजीत ही था जिसने 10 जनवरी, 2021 को पीड़िता को कास्टिंग डायरेक्टर नरेश और मितुल से मिलवाया. एक कॉन्फ्रेंस कॉल के दौरान नरेश ने पीड़िता को एक वेब सीरीज का ऑफर दिया, जो कि एक क्वीन की कहानी थी. उन्होंने बताया कि सीरीज की शूटिंग मड आइलैंड में हो रही है. साथ ही कहा कि इस रोल के लिए 10,000 रुपये दिए जाएंगे.
गहना ने दिया धोखा
पीड़िता ने अपने बयान में खुलासा किया, ‘नरेश ने मुझे मलाड स्टेशन के पास मिलने के लिए कहा, जिसके बाद वह मुझे मालवानी इलाके के ग्रीन पार्क बंगले में ले गया. वहां नरेश ने मुझे बताया कि इस वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) हैं. मेरा मेकअप करने वाले का नाम उमेश था. थोड़ी देर बाद गहना वशिष्ठ मेरे लिए कपड़े लेकर आईं और उन कपड़ों को पहन कर मैं बंगले के बगीचे में शूटिंग के लिए निकल पड़ी. यहीं पर गहना ने मुझे मेरे रोल के बारे में समझाया और कहा कि ये वेब सीरीज एक राजा, उसकी रानी और तीन बौनों की कहानी है.’
3 बौनों ने पीड़ित लड़की के साथ की जबरदस्ती
दूसरी विक्टिम ने बताया कि उसे भी ग्रीन पार्क बंग्लो में शूटिंग के लिए बुलाया गया था. 10,000 रुपये मेहताना तय हुआ था और बताया गया था कि क्वीन का रोल है. उसे ये भी कहा गया था कि इस वेब सीरीज की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर गहना वशिष्ठ हैं. गहना ने उनको बताया था कि राजा, रानी और तीन बौनों की कहानी है. पीड़ित लड़की ने बताया, गहना ने मुझे पहनने के लिए स्कार्व्स दिए थे. तभी 3 बौने अंदर आए. बौने मुझे अंदर ले जाने लगे. मैंने मना किया तो गहना ने धमकाया और जबरदस्ती अंदर ले गई. तीनों बौनों ने जबरदस्ती रिलेशन बनाए. जब ये सब शूट हो गया तो तीनों बौने चले गए.
गहना ने जबरन कराई शूटिंग
पीड़िता का आरोप है कि गहना ने फिर उसे नए कपड़े पहनाए. जब उसने आगे सहयोग करने से इनकार कर दिया और जाने का अनुरोध किया तो गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने उसे धमकी दी. पीड़िता कहती है, ‘उसने मुझसे कहा कि उन्होंने सीरीज की शूटिंग के लिए 10 लाख रुपये खर्च किए हैं और अगर मैं चली गई तो मुझे उन्हें 10 लाख मुआवजा देना होगा. मैंने गहना से कहा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं.’ इसके बाद आकाश नाम का युवक कमरे में दाखिल हुआ और पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा. पीड़िता ने आगे कहा, ‘एक बार जब शूटिंग हो गई तो मैंने गहना से मुझे जाने देने की गुहार लगाई और फिर उसने मुझे धमकी दी और चेतावनी दी कि मैं इस शूट के बारे में किसी से बात नहीं करूं और न ही पुलिस के पास जाऊं, नहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.’
गहना को क्राइम ब्रांच ने भेजा है समन
पोर्नोग्राफी केस में गहना वशिष्ठ को पुलिस ने मड आईलैंड में छापेमारी के अगले ही दिन गिरफ्तार किया था. गहना वशिष्ठ अभी जमानत पर रिहा हैं, लेकिन उन्हें क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. गहना मामले में अपना बयान दर्ज करवाने वाली हैं. जबकि इससे पहले राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद गहना वशिष्ठ ने बचाव करते हुए कहा था कि राज ने इरॉटिक फिल्में बनाई हैं और वो पॉर्न नहीं हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )