उत्तर प्रदेश में जबसे योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार बनी है सूबे में घर वापसी की रफ्तार तेज हो गई है. बताया जा रहा है कि गैर भाजपा सरकारों में शातिर ढंग से प्रदेश में धर्मांतरण कराया गया, मौलाना-मौलवियों ने लालच और भय से एक अभियान चलाकर इसे अंजाम तक पहुंचाया था. अब योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार में हिंदू से मुस्लिम बन चुके लोगों का स्वाभिमान जाग रहा है और वे अपने मूल धर्म में वापसी कर रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरनगर से हैं, यहां दो मुस्लिम परिवारों ने घर वापसी की है, बता दें कि अकेले इसी जिले से अब तक सैकड़ों लोगों ने अपने मूल धर्म में वापसी की है.
मेरठ जिले के रहने वाले दो मुस्लिम परिवारों के 8 सदस्यों ने मंगलवार को मुजफ्फरनगर में हिंदू धर्म को अपनाया है. थाना तितावी क्षेत्र के बघरा स्थित स्वामी यशवीर आश्रम परिषद के महंत स्वामी यशवीर महाराज और स्वामी मृगेंद्र महाराज ने हवन-पूजन और विधि-विधान के साथ इन लोगों को गंगाजल के आचमन से शुद्धिकरण और मंत्रोच्चारण कर हिंदू धर्म ग्रहण कराया. हिंदू धर्म में वापसी करने वाले इन सभी लोगों ने बताया कि अब वे काफी खुश हैं.
घर वापसी के बाद लोगों ने महंत स्वामी यशवीर महाराज को धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज हिंदू थे लेकिन किन्हीं कारणवश उन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया था, आज फिर से अपने मूल धर्म में वापसी करके अच्छा लग रहा है. इन 8 लोगों के धर्म परिवर्तन के बाद शाइस्ता को राधा, रशीदा को गीता, बरखा को वर्षा, अकबर को कृष, इकरा को शीतल, गुल्लू को रितिक, एहसान को सचिन और हारून को अरुण नाम दिया गया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

















































