गाजियाबाद धर्मांतरण केस: 30 से ज्यादा लड़कियों के संपर्क में था राहिल, जाकिर नाइक के Video दिखा करता ब्रेन वॉश, केजरीवाल की करता था तारीफ

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद में धर्मांतरण (Conversion) कराने वाले अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश होने के बाद नए तथ्य सामने आ रहे हैं। पता चला है कि राहुल अग्रवाल उर्फ राहिल (Rahil) के संपर्क में कंपनी की 30 से ज्यादा लड़कियां थीं, जिनका वह ब्रेन वॉश कर रहा था। एक और लड़की का नाम सामने आया है, जिसने खोड़ा की युवती की राहुल से दोस्ती कराई थी।

मुस्लिम लड़कों से शादी पर जन्नत की बात

राहिल इन सभी लड़कियों को कट्टरपंथी इस्लामिक उपदेशकों के वीडियो दिखाता था। वह रोजा रखने के फायदे गिनाता था। हिजाब पहनने और मुस्लिम लड़कों से शादी करने पर जन्नत में जाने की बात करता था। युवती ने आरोपित के कहने पर पांच हिजाब खरीद लिए थे। जब भी युवती घर से बाहर जाती तो हिजाब पहन लेती थी।

Also Read: गाजियाबाद में धर्मांतरण कराने वाले अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा, आरोपी राहिल समेत तीन गिरफ्तार, पाकिस्तान कनेक्शन खंगाल रही पुलिस

युवती ने बताया कि उससे कहा गया था कि किसी पुरुष के सामने जाने से पहले पर्दा करना है। राहिल के कहने पर युवती ने एक माह के रोजे रखे थे। परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने रोजे में युवती को जबरन खाना खिला दिया था। आरोपी ने युवती को भैंस का मीट खाना सिखाया था। उसे मीट की खिलाने के लिए दिल्ली के एक रेस्तरां में ले गया था।

धर्मांतरण के लिए दी कानून की जानकारी

हालांकि इस रेस्तरां की प्रबंधक युवती के परिजनों को जानती थी। आरोपी ने रेस्तरां में युवती से बीफ खाने के लिए कहा। युवती ने हामी भर दी थी, लेकिन रेस्तरां पर बीफ नहीं मिला। रेस्टोरेंट की प्रबंधक ने युवती के परिजनों को यह बात बताई तो उन्हें शक हो गया था। यही नहीं, आरोपी ने युवती का धर्मांतरण कराने के लिए उसे कानून की जानकारी भी दी।

Also Read: गोरखपुर से ISIS का संदिग्ध आतंकी मो. तारिक अतहर गिरफ्तार, ATS से पूछताछ में बोला- जिहाद कर लागू कराना चाहता हूं शरिया कानून

युवती को बताया गया था कि कानून के तहत बालिग युवती अपनी मर्जी से धर्म बदल सकती है। युवती से जकात (दान देना) की रकम देने के लिए कहा गया। आरोपी ने युवती के कई बार 20-25 हजार रुपये लिए थे और वह लौटा भी दिए थे।

जाकिर नाइक व अन्य कट्टरपंथियों का दिखाया वीडियो

राहिल युवती से बात और चैट करने से पहले अब्दुल्ला से बात करता था। अब्दुल्ला उसे बताता था कि किस तरह युवती का ब्रेन वॉश करना है। कौना सा वीडियो कब भेजना है। वॉट्सऐप चैट से पता चला है कि राहिल ने 50 से ज्यादा जाकिर नाइक सहित अन्य कट्टरपंथी लोगों के वीडियो भेजे थे।

Also Read: सहारनपुर: ATS ने मो. सादिक समेत 3 को किया गिरफ्तार, हनी ट्रैप में फंसाकर हिंदू युवकों को करवा रहे थे धर्मांतरण

वीडियो में जाकिर नाइक मुस्लिम धर्म को बेहतर बता रहा है और दूसरे धर्म की कमियां गिना रहा है। अब्दुल्ला युवती को हर हाल में मुस्लिम बनाने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर रहा था। अब्दुल्ला ने राहुल से कहा था कि युवती को मुस्लिम बनाने के लिए उससे निकाह कर लो।

दिल्ली के मुख्यमंत्री की करता था तारीफ

आरोपी राहिल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तारीफ करता था और भाजपा के खिलाफ जहर उगलता था। भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताता था। आरएसएस को मुस्लिमों का दुश्मन बताता था। उसे बाटला हाउस एनकाउंटर की जानकारी देता था। इस एनकाउंटर को फर्जी बताता था।

Also Read: रामपुर में मुस्लिम युवती ने धर्म परिवर्तन का किया ऐलान, कहा- सनातन धर्म से प्रभावित होकर बन रही हूं हिंदू

बता दें कि राहिल की उम्र 22 साल है। उसे 12वीं के बाद दूरस्थ शिक्षा से ग्रेजुएशन कर रहा है। साउथ दिल्ली में मकान नंबर 294 आइ ब्लाक संगम विहार में रहता है। नोएडा की निजी कंपनी में नौकरी करता है। वहीं, दूसरा आरोपी मुसीर सैफी 30 साल का है। उसने सिविल इंजीनियर में डिप्लोमा किया है। वह बीटेक भी कर रहा है और साथ में दिल्ली के मदरसे में ट्यूशन पढ़ाता है। साउथ दिल्ली में संगम विहार जे- वन, 55/06 में रहता है।

उधर, तीसरा आरोपी अब्दुल्ला अहमद उर्फ सौरभ खुराना 33 साल का है। वह सी 31, आर न्यू कॉलोनी पलवल का रहने वाला है। उसने एएमयू से बीडीएस की शिक्षा प्राप्त की है। वर्तमान में वह सहारनपुर के देवबंद में रहकर मौलाना की शिक्षा प्राप्त कर रहा था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )