गाजियाबाद: ACP और सिपाही पर होमगार्ड के आरोप से मचा हड़कंप, बोला- जूठे कप धोकर नहीं करूंगा वर्दी का अपमान

गाजियाबाद कमिश्नरेट (Ghaziabad Commissionerate) में तैनात होमगार्ड जसवीर सिंह (Home Guard Jasveer Singh) ने एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल (ACP Saloni Agrawal) और सिपाही नीलम चौधरी पर जूठे कप उठवाने और धुलवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र से शिकायत की है। वहीं, पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर होमगार्ड का शिकायती पत्र तेजी से वायरल हो रहा है।

जूठे कप उठाने की बात से आहत होमगार्ड

होमगार्ड जसवीर सिंह ने बताया कि वह क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में तैनात हैं। 9 सितंबर को उन्हें थाने से एसीपी वेव सिटी कार्यालय ड्यूटी के लिए बुलाया गया। होमगार्ड वहां ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान वेव सिटी थाना प्रभारी वहां आए, जिनके लिए चाय मंगवाई गई। उनके जाने के बाद एसीपी वेव सिटी ने उन्हें चाय के झूठे कप उठाने के लिए कहा।

Also Read: UP: 15 अक्टूबर से 20 नंवबर तक पुलिसकर्मियों को नहीं मिलेगी छुट्टी, DGP ने जारी किया आदेश

जसवीर का कहना है कि जूठे कप उठाने को कहने पर उन्हें बुरा लगा, लेकिन उन्होंने उठाकर अलग रख दिए। इसके कुछ समय बाद एसीपी कार्यालय की सिपाही नीलम चौधरी ने जसवीर से जूठे कप धोकर लाने के लिए कहा। इस पर होमगार्ड ने कहा कि यह मेरा काम नहीं है। जूठे कप धोकर मैं वर्दी का अपमान नहीं कर सकता।

होमगार्ड का शिकायती पत्र वायरल

मामले में होमगार्ड जसवीर सिंह पुलिस आयुक्त कार्यालय अपनी शिकायत लेकर पहुंच गए। वहीं, होमगार्ड का शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, इस मामले में एसीपी वेव सिटी सलोनी अग्रवाल ने कहा कि आरोप निराधार हैं।

मामले में डीसीपी ग्रामीण विवेक यादव का कहना है कि मामले बात की जा रही है। वहीं, पुलिस कमिश्नर का कहना है कि आरोपों की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )