गाजियाबाद: दलित परिवार की शादी में थूककर रोटियां सेंक रहा था ईमान, Video वायरल पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 2 मिनट 20 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स थूककर रोटियां सेंकता (Spit and bakes Bread) नजर आ रहा है। वीडियो गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के मोदी नगर के एक शादी समारोह का बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थूककर रोटियां सेंकने वाले शख्स का नाम ईमान (Accused Iman) बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, पूरी घटना मोदी नगर थानाक्षेत्र के सारा मार्ग स्थित गोविंदपुरी कॉलोनी का है। यहां एक शादी समारोह में रोटी बनाने वाला युवक ईमान उस पर थूक रहा था। ईमान जहां रोटियों पर थूक रहा था, उस जगह अंधेरा था। पास में ही काफी लोग डांस कर रहे थे, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। हालांकि, उस गली में ही सामने की छत से किसी शख्स ने इसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 

हिंदू युवा वाहिनी ने इस मामले की पुलिस में शिकायत की है। शिकायतकर्ता नीरज शर्मा ने बताया कि घटना 18 अप्रैल 2022 (सोमवार) की है। शादी एक पुलिसकर्मी के परिवार की थी। परिवार दलित समुदाय से है। उस शादी में यह वीडियो बनाई गई। उसी समय मामला थाने गया और पुलिसकर्मी और आरोपित में समझौता हो गया। इसके बाद आरोपित को छोड़ दिया गया था। जब इस मामले की जानकारी हमें हुई तो हमने बताया कि शादी में 400 लोगों ने वो खाना खाया है। क्या बाकी 399 लोगों ने भी आरोपित को माफ़ कर दिया?

Also Read: ‘अब्बू छूते हैं प्राइवेट पार्ट, हमबिस्तर होने को करते मजबूर’, बुलंदशहर में 9 बच्चों के बाप जाकिर अली के खिलाफ बेटियों ने दर्ज कराई शिकायत

नीरज शर्मा ने बताया कि इसके बाद हम लोगों ने इस मामले में मोदी नगर थाने में तहरीर दी। उस तहरीर के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित सारा गांव का है। उसका नाम ईमान है। उसकी पैरवी के लिए मुझे मीडिया से जुड़े लोगों की कॉल आई पर मैंने इस अपराध को माफ करने योग्य नहीं माना।

वहीं, मामले में एसएचओ मोदी नगर ने बताया कि घटना में एफआईआर अज्ञात के नाम पर दर्ज हुई थी। हमने आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 295-ए और 505 (1)(बी) धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )