उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद के थाना नंद ग्राम इलाके में बच्चे का खतना कराकर धर्मांतरण (Conversion) कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसकी जानकारी होने पर हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
हिंदू बनकर महिला से मिला था आरोपी
जानकारी के अनुसार, नंद ग्राम में रहने वाली एक महिला की शादी दिसंबर 2018 में हुई थी। करीब 3 साल पहले पति छोड़कर चला गया। उस समय वह प्रेग्नेंट थी। इसी दौरान वह अपने घर आ गई और उसने मायके में ही एक बेटे को जन्म दिया। करीब 10 महीने पहले महिला 2 वर्षीय एक बच्चे के साथ बेसहारा घूम रही थी। महिला की मुलाकात एक ऑटो चालक से हुई जिसने को मिली जिसने अपना नाम गुड्डू बताया।
महिला को कुछ पैसे की भी आवश्यकता थी। महिला ने गुड्डू से खर्चे के लिए कुछ पैसे मांगे तो गुड्डू ने उसकी पूरी जानकारी ली। महिला का कहना है कि गुड्डू ने उस वक्त उसकी मदद की और सहारा देने के नाम पर उसे करीब एक हफ्ते तक अपनी बहन के घर पर रखा। उसके बाद वह अपने पीलीभीत क्षेत्र के पूरनपुर गांव ले गया। वहां पहुंचने के बाद उसे उसके मुसलमान होने का पता चला।
जबरन किया था महिला से निकाह
आरोप है कि गुड्डू ने महिला के सामने निकाह करने का प्रस्ताव रखा। लेकिन महिला ने ठुकरा दिया तो उसके बेटे को 2 दिन तक बंधक बनाकर रखा। उसके बाद जबरन महिला से निकाह भी कर लिया और वह उन्हें पूरनपुर ही छोड़कर वापस गाजियाबाद आ गया। लेकिन महिला भी कुछ दिन बाद ही अपने बेटे को लेकर झंडापुर वापस आ गई।
महिला का आरोप है कि यहां आकर गुड्डू से खर्चे के लिए पैसे की मांग की तो उसने मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद महिला के बहनोई ने इस पूरी घटना की जानकारी हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी को दी। आयुष त्यागी ने इस पूरे मामले की शिकायत थाना नंदग्राम पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सिहानी गेट आलोक दुबे ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है। हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी के द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपी रहमत हसन के खिलाफ मारपीट अंग भंग करने और उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को हिरासत में लेकर इस पूरे मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )