उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद के मोदीनगर इलाके में गुरुवार की शाम कोचिंग के लिए जा रही 16 वर्षीय छात्रा पर शौकीन (Shuakeen) नामक मुस्लिम युवक ने जान से मारने की नीयत से बीच सड़क पर तलवार से हमला (Attack with Sword) कर दिया। इस दौरान उसने छात्रा पर तलवार से एक के बाद एक 9 वार किए, जिससे छात्राबुरी तरह घायल हो गई। वहीं, छात्री की चीख-पुकार सुन बचाने आए लोगों ने आरोपी शौकीन को पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।
छात्रा के पिता के साथ काम करता है हमलावार
जानकारी के अनुसार, मोदीनगर की जगतपुरी कॉलोनी निवासी संजय उपाध्याय अपनी पत्नी नीरू और तीन बेटियों के साथ रहते हैं। वह रंगाई-पुताई का काम करते हैं। संजय की 16 वर्षीय बेटी दिव्या कॉलोनी में ही एक टीचर के पास ट्यूशन पढ़ने जाती है। गुरुवार की शाम वह ट्यूशन के लिए घर से निकली तो रास्त में आरोपी शौकीन ने उसपर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर बुरी तरह घायल कर दिया।
गाजियाबाद में एक नाबालिग हिंदू छात्रा पर दूसरे समुदाय के 35 वर्षीय युवक द्वारा तलवार से हमला किया गया। घायल नाबालिग की हालत नाजुक हैं । आरोपी शौकीन को लोगो ने मौके से पकड़ लोगो को सौप दिया है। नाबालिग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। # ghaziabad pic.twitter.com/tTPocUXLNo
— Mayank gaur (@Mayankgaurtv) October 5, 2023
डॉक्टरों के अनुसार, दिव्या के शरीर पर हमले के 9 निशान है। उसके सिर, गर्दन और हाथ में गंभीर जख्म हैं। कोहनी की हड्डी में फ्रेक्चर भी है। छात्रा पर हमला करने वाला आरोपी शौकीन, संजय उपाध्याय के मकान के सामने ही रहता है और संजय के साथ ही काम करता है।
हमले के बाद आरोपी शौकीन ने तलवार को पास के ही तालाब में फेंक दिया। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस आरोपी को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जा रही थी तो उसने रास्ते में पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की।
इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जिसके बाद पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की तो गोली शौकीन के पैर में जा लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में डीसीपी ग्रामीण विवेक चंद्र यादव ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना की वजह जानने की कोशिश की जा रही है।