उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद के खोड़ा इलाके में मस्जिद के बाहर सड़क पर बैठकर नमाज पढ़ने (Namaz on Road) का मामला सामने आया है। इस मामले में हिंदू संगठन से जुड़े विकास तिवारी ने ट्विटर पर पुलिस से इसकी शिकायत की है। वहीं, इस शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
विकास तिवारी ने कहा कि खोड़ा के दीपक विहार में मस्जिद के बाहर कुछ लोग दरी बिछाकर नमाज पढ़ते हैं जबकि मस्जिद खाली रहती है। इतना ही नहीं उनका कहना यह भी है कि वह पहले भी कई बार शिकायत कर चुके हैं पर स्थानीय स्तर पर सुनवाई नहीं हुई है।
वहीं, विकास तिवारी की शिकायत पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्विटर पर ही गाजियाबाद पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट कर जवाब दिया है कि खोड़ा थाने की पुलिस के माध्यम से फोटो की तस्दीक कराई जा रही है।
उधर, लोकल पुलिस स्टेशन का कहना है कि सबसे पहले ये जांच जरूरी है कि फोटो कब की है। इसके अलावा यह भी जांचना जरूरी होगा कि क्या वास्तव में अब भी सड़क पर ऐसी ही स्थिति है। अगर ऐसा हुआ तो मस्जिद के प्रबंधकों से बातचीत कर इसका हल निकाला जाएगा।
बता दें कि प्रदेश सरकार सड़क पर या फिर सार्वजनिक स्थान पर नमाज को लेकर बेहद सख्त है। सरकार पहले ही कह चुकी है कि सड़कों पर नमाज नहीं होनी चाहिए। इसके लिए कई जिलों में अभियान भी चलाया गया। साथ ही मस्जिदों से अपील की गई कि लोग अपने इलाके की मस्जिदों के अंदर ही नमाज पढ़ें। सरकार के इस कदम से प्रदेश में अब सड़क पर नमाज पढ़ने के मामलों में काफी कमी देखने को मिली है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )