गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के कवि नगर में बीते माह कारोबारी कपिल गर्ग के घर में हुई डेढ़ करोड़ रुपए की चोरी के मास्टर माइंड इरफान (Irfan) उर्फ उजाले के कारनामों ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है। वह करोड़ों रुपए कीमत की जैगुआर कार से देशभर में घूम-घूमकर आलीशान कोठी-बंगलों में चोरी की वारदात को अंजाम देने निकलता था। बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले इस चोर की तलाश 12 राज्यों की पुलिस कर रही थी।
आरोपी की एक बीवी और चार गर्लफेंड्स
पुलिस अधीक्षक नगर (प्रथम) निपुण अग्रवाल ने बताया कि इरफान की पत्नी गुलशन परवीन जमानत पर रिहा होने के बाद बिहार में हो रहे जिला पंचायत के चुनाव में प्रत्याशी है। इस चुनाव के लिए सोमवार को ही मतदान होना है। इस चुनाव में पत्नी को जीत दिलाने के लिए इरफान ने खूब रुपए कर्च किए। इरफान ने 1 करोड़ रुपए तो सिर्फ सात गांवों की गलियों में सड़क निर्माण पर ही खर्च कर दिए हैं। यही नहीं, अपने पड़ोस में रहने वाली एक गरीब लड़की के कैंसर के ऑपरेशन पर उसने 20 लाख रुपए खर्च किए थे।
#GhaziabadPolice | थाना कविनगर द्वारा कविनगर क्षेत्र में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना इरफान उर्फ उजाले गिरफ्तार, अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में 02 दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है, कब्जे से चोरी किए करोड़ो रूपये कीमत के आभूषण बरामद। @ANI pic.twitter.com/V3wKseJFt2
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) October 24, 2021
आरोपी ने बताया कि वह राजनीति में नहीं आना चाहता था, लेकिन गांव के लोगों ने ही उसे चुनाव में उतरने की सलाह दी और उसकी गैर मौजूदगी में ग्रामीण ही चुनाव का सारा काम देख रहे हैं। आरोपी ने बताया कि उसकी एक मात्र पत्नी गुलशन परवीन है और वह गांव में चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा उसकी चार गर्लफ्रेंड्स भी हैं। यह चारों आगरा, अलीगढ़, सवाई माधोपुर और मुंबई में रहती हैं। वारदात के बाद आरोपी अपनी इन प्रेमिकाओं के पास भी कुछ दिन ठहरता था और उनके ऊपर भी जमकर रुपए खर्च करता था।
जज के घर से उड़ाए ते 65 लाख
आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि नोटबंदी लागू होने से ठीक पहले उसने दिल्ली में रहने वाले एक जज के घर से 65 लाख चुराए थे। इसके अलावा उसने गोवा में गवर्नर हाउस के पास रहने वाले एक कारोबारी के घर में भी लाखों रुपए की नकदी और जेवर चोरी किए थे। आरोपी ने बताया कि वह बहुत गरीब परिवार से है।
Also Read: गोरखपुर: बेखौफ पशु तस्करों का पुलिस टीम पर हमला, गश्त कर रहे सिपाहियों को पीटा, PRV पर बरसाए पत्थर
11 साल पहले उसकी बहन की शादी थी, लेकिन दहेज के लिए रुपयों की व्यवस्था नहीं हो पाने पर उसने बिहार में ही एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया और शादी संपन्न होने के बाद से वह लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम देता आ रहा है। उसने बताया कि वह बहुत पिछड़े इलाके में रहता है। वहां गांव या आसपास में कहीं से भी कोई उसके पास मदद मांगने आता है तो वह मना नहीं कर पाता। वह लोगों की मदद घरों में चोरी करने के बाद माल बेचकर करता है।
कविनगर कोतवाल अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने बताया कि इरफान ने गाजियाबाद में तीन सितंबर को कविनगर के डी ब्लॉक में रहने वाले कारोबारी कपिल गर्ग के घर में करीब डेढ़ करोड़ की चोरी को अंजाम दिया था। इस मामले में उसी समय पुलिस ने इरफान की पत्नी गुलशन परवीन और एक प्रेमिका समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, पुलिस ने इनकी जैगुआर और स्कार्पियो कार जब्त कर ली थी। उस समय इरफान फरार होने में सफल हो गया था।