गाजियाबाद: पति ने पढ़ा-लिखाकर बनाया सिपाही, किसी और के साथ शादी करने की तैयारी में थी पत्नी, तभी पहुंच गई पुलिस

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद में एक बस चालकर ने शादी के बाद पत्नी को पढ़ा-लिखाकर सरकारी नौकरी दिलाने में खून-पसीना एक कर दिया। वहीं, पत्नी सरकारी नौकरी पाने के बाद पत्नी किसी और के साथ शादी करने की तैयारी कर रही में थी। शनिवार को जब बस चालक पति को इसकी जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दखल देते हुए शादी रोक दी।

सिपाही मित्र से शादी करने जा रही थी बस चालक की पत्नी

दरअसल, बुलंदशहर निवासी बस चालक की शादी 7 साल पहले वर्तमान में गाजियाबाद में रहने वाली युवती से हुई थी। युवती की इच्छा शादी के बाद पढ़ाई कर सरकारी नौकरी करने की थी। ऐसे में पति ने उसका पूरा साथ दिया। उसने पत्नी की इस इच्छा को पूरी करने का हर संभव प्रयास किया। दोनों की मेहनत रंग लाई और बस चालक की पत्नी का चयन 2019 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर हो गया।

Also Read: प्रयागराज: आधी रात साथियों संग घर में घुसा दारोगा, महिला के साथ की गंदी बात, परिजनों को पीटा, विरोध पर दी ये धमकी

वर्तमान में उसकी तैनाती शाहजहांपुर जनपद में है। पुलिस की वर्दी पहनने के कुछ समय बाद ही उसके व्यवहार में बदलाव आ गया और उसने पति से दूरी बनानी शुरू कर दी और उसे नापसंद करने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच तलाक की नौब आ गई। अभी तलाक लंबित ही था कि महिला सिपाही ने पति को छोड़कर यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत और वर्तमान में बदायूं में तैनात अपने मित्र से शादी की तैयारी शुरू कर दी।

तलाक के कागज मांगने पर उड़े पत्नी के होश

शनिवार को दोनों की शादी का कार्यक्रम राकेश मार्ग स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया। महिला सिपाही दुल्हन बनकर वहां पहुंची। दोनों ने एक दूसरे को जयमाल पहनाई और विवाह के मंडप में सात फेरे लेने के लिए जाने की तैयारी में थे। इस दौरान एक सूचना पर महिला सिपाही का पति सिहानी गेट पुलिस को लेकर वहां पहुंचा और शादी का विरोध किया। पुलिस ने महिला सिपाही से जब पहले पति से तलाक के कागज मांगे तो उसकी हवाईयां उड़ गई।

Also Read: बांदा: SP अंकुर अग्रवाल की कार्रवाई से हड़कंप, जसपुरा थाने के एसएसआई, एसआई और 2 सिपाहियों को किया निलंबित

वहीं, दूल्हे के चेहरे की खुशी भी गायब हो गई। इसके बाद दोनों को सिहानी गेट थाने लाया  गया, यहा देर शाम तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत चली। इसके बाद महिला सिपाही ने कहा कि जब तक उसका पहले पति से तलाक नहीं हो जाता वह दूसरी शादी नहीं करेगी, तब जाकर इस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ।

मामले में एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि महिला सिपाही का पहले पति से तलाक नहीं हुआ था, वह दूसरी शादी कर रही थी। शिकायत पर उसकी दूसरी शादी रुकवा दी गई है। दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )