उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब वांछित अपराधी की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने पथराव और फायरिंग कर दी। इस हमले में नोएडा पुलिस के कांस्टेबल सौरभ देशवाल (Constable Saurabh Deshwal) की गोली लगने से मौत हो गई।
पुलिस पर पत्थरबाजी के साथ फायरिंग
घटना की जानकारी के अनुसार, नोएडा की क्राइम ब्रांच और फेस-3 थाना पुलिस ने मसूरी पुलिस के साथ मिलकर नाहल गांव में वांछित अपराधी कादिर उर्फ मंटर को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी। पुलिस टीम ने जैसे ही कादिर को उसके घर से हिरासत में लिया, वैसे ही उसके परिजन और समर्थकों ने अचानक पुलिस पर हमला बोल दिया। हमले में पत्थरबाजी के साथ-साथ गोलियां भी चलाई गईं।
इस दौरान गौतमबुद्धनगर के फेस-3 थाने में तैनात कांस्टेबल सौरभ देशवाल को सिर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत यशोदा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सौरभ मूल रूप से शामली के निवासी थे। घटना की सूचना मिलते ही नोएडा की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह गाजियाबाद पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मृतक कांस्टेबल की दी गई श्रद्धांजलि
डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने जानकारी दी कि नोएडा पुलिस की टीम रविवार रात लगभग 12 बजे मसूरी पुलिस के साथ कादिर की गिरफ्तारी के लिए नाहल गांव पहुंची थी। इस दौरान हुए हमले में कांस्टेबल सौरभ की जान चली गई। पुलिस ने आरोपी कादिर को घेराबंदी कर दोबारा गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में फेस-3 थाने के उपनिरीक्षक सचिन की ओर से मसूरी थाने में तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। इस घटना ने पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतक कांस्टेबल सौरभ देशवाल को पुलिस विभाग ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)