भले ही हम सभी पुलिस के जवानों को कितना भी कोस लें पर ये बात किसी से छिपी नहीं है कि वक्त बेवक्त हम सभी को पुलिस की ही जरूरत पड़ती है. कई जगह पुलिसकर्मी ऐसा काम कर देते हैं आस पास के लोगों के लिए मिसाल बन जाती है. मामला गाजियाबाद जिले का है, जहाँ ड्यूटी पर दौरान तैनात एक दारोगा ने खून देकर एक अनजान लड़की की जान बचाई. इस कदम के बाद सोशल मीडिया पर दरोगा की काफी सराहना की जा रही है.
ड्यूटी के दौरान ही दरोगा ने डोनेट किया ब्लड
जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद के बाईपास के पास एक निजी अस्पताल के सामने 5-6 लोग खड़े थे. पुलिस टीम पास में ही चेकिंग कर रही थी. अस्पताल के सामने खड़े लोगों को परेशान देखकर दारोगा अंकित उनसे पूछताछ के लिए पहुंच गए. उन लोगों ने बताया कि परिवार की एक लड़की को डेंगू हुआ है. डॉक्टर ने तत्काल ब्लड की जरूरत बताई. जिन लोगों को ब्लड देने के लिए बुलाया, वे पहुंचे नहीं है.
SI श्री अंकित चौहान वाहन चेकिंग कर रहे थे।
एक पिता उनके पास आया और रुंधे गले से बोला "साहब,मेरी बेटी को डेंगू है,डॉक्टर ने जल्दी खून लाने के लिए कहा है, उससे मेरी बेटी ठीक हो जाएगी"
दरोगा जी उस पिता के साथ गए और ब्लड डोनेट कर पुलिस पर उसके भरोसे को टूटने नहीं दिया।#Ghaziabad pic.twitter.com/RWe0szuGsy— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) October 24, 2021
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ
ये बात सुनते ही दरोगा दरोगा अंकित खुद ब्लड देने के लिए तैयार हो गए. सोशल मीडिया पर दरोगा अंकित के इस कदम की लोग तारीफ कर रहे हैं. इस बारे में अंकित ने बताया कि बच्ची का परिवार डोनर ढूंढ रहा था. ब्लड की जरूरत का पता चला तो अपना फर्ज निभाने चला गया. बच्ची के ठीक होने पर उन्हें भी खुशी मिलेगी.