गाजियाबाद: अब बंदूकबाजों की खैर नहीं, SSP ने शुरू किया ‘ऑपरेशन निहत्था’

सस्ते दामों पर मिलने वाले असलहों के दम पर अक्सर आपने लोगों की शान दिखाते हुए देखा होगा। कई बार तो लोग चंद लाइक के चक्कर में पिस्टल हा अन्य असलहा लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट तक अपलोड कर देते हैं। ऐसे ही लोगों पर रोक लगाने के गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि ने ऑपरेशन निहत्था चलाया है। जिसके अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर असलहे का इस्तेमाल करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।


कईयों को भेजा गया जेल

जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद एसएसपी के ऑपरेशन निहत्था में ऐसे लोगों को जेल भेजा जा रहा है जोकि बेमतलब अपने असलहे का सार्वजनिक तौर पर प्रदर्शन करते हैं। आंकड़ों की मानें तो अगस्त से लेकर अब तक तकरीबन 100 ऐसे लोगों को जेल भेजा जा चुका है। वहीं अभी भी असलहे का प्रदर्शन करने वालों पर कानूनी शिकंजा लगातार कसा जा रहा है।


Also read: यूपी पुलिस की नौकरी छोड़ टीचर से लेकर चपरासी तक बनने को तैयार सिपाही, 53 लोग अभी तक दे चुके इस्तीफा


एसएसपी ने कहा ये

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि बिना लाइसेंस के शस्त्र रखना अपने आप में अपराध है। मगर लाइसेंसी असलहे के भी कई नियम कायदे हैं। जरूरत पड़ने पर ही आप इसका प्रयोग कर सकते हैं। बेवजह फायरिंग, शस्त्र का प्रदर्शन या किसी को डराने के लिए शस्त्र का प्रयोग करते हैं तो यह आर्म्स एक्ट का उल्लंघन है। एसएसपी ने बताया कि ऐसा करने के साक्ष्य मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाती है।


आगे उन्होंने बताया कि अक्सर फायरिंग या किसी पर बंदूक तान देने के मामलों में दोनों पक्ष समझौता कर लेते हैं। किसी पार्टी में बेवजह फायरिंग होती है तो कोई शिकायत नहीं की जाती है। कार्रवाई न होने से ऐसा करने वालों का दुस्साहस बढ़ता है। इसी तरह के एक दो मामले एसएसपी के संज्ञान में आए तो उन्होंने पूरे जिले में आपरेशन निहत्था चलाने की घोषणा कर दी। सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आदेश दिया कि शस्त्र के दुरुपयोग, समाज में भय फैलाने की कोशिश और अवैध शस्त्र रखने के मामलों में पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर तुरंत रिपोर्ट दर्ज करे। साथ ही आरोपियों को तत्काल प्रभाव से जेल भी भेजा जाए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )