उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद के वसंसुधरा क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। 2 गाड़ियां आपस में टकरा गई, जिसमें यूपी और दिल्ली पुलिस के 2 सिपाहियों की मौत (Two Constables Death) हो गई। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत वसुंधरा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल जयओम शर्मा और यूपी पुलिस के सिपाही जगवीर राघव की हादस में जान चली गई। दोनों ही सिपवाही शालीमार गार्डन में रहने वाले बिल्डर निखिल की सिक्योरिटी में तैनात थे।
डिवाइडर से टकरा कर पलटी गई थी कार
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस में सिपाही जय ओम शर्मा और यूपी पुलिस के सिपाही जयवीर सिंह राघव बिल्डर निखिल चौधरी की सुरक्षा में तैनात थे। ये दोनों पुलिसकर्मी और चालक कार के जरिए इंदिरापुरम से वसुंधरा के बुद्ध चौक की तरफ जा रहे थे।
Also Read: सिद्धार्थनगर: थाना परिसर में फंदे से लटका मिला हेड कांस्टेबल का शव, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि रात 12:30 बजे के आसपास एलिवेटेड रोड के नीच उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी तरफ जाकर पलट गई। बता दें कि घटनास्थल के पास ही पुलिस चौकी है। ऐसे में पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलस पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि चालक भी घायल हुआ है। हालांकि, चालक खतरे से बाहर है।
गाजियाबाद में हुआ भीषण सड़क हादसा
कार डिवाइडर से टकराकर हुई दुर्घटनाग्रस्त
हादसे में 2 सिपाहियों की दर्दनाक मौत
1 दिल्ली पुलिस दूसरा UP पुलिस के सिपाही की मौत
दोनों की तैनाती बिल्डर निखिल चौधरी की सुरक्षा में थी
इंदिरापुरम के वसुंधरा फ्लाईओवर पर देर रात हुई दुर्घटना… pic.twitter.com/GYfhevYLfj
— abhishek tyagi (@abhishek03tyagi) January 8, 2024
डॉक्टरों ने दोनों सिपाहियों को घोषित किया मृत
वहीं, इस मामले में पुलिस आयुक्त ट्रांस हिंडन जोन ने बताया कल देर रात थाना इन्द्रापुरम में एक सूचना प्राप्त हुई जिसमें वसुन्धरा फ्लाई ओवर के नीचे एक इनोवा कार के डिवाइडर से टकराकर एक्सीडेंट होने की सूचना थी। कार में 4 लोग सवार थे, जिसमें निखिल चौधरी उसके दो गनर और ड्राइवर मौजूद थे।
Also Read: पीलीभीत में दबिश देने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, आरोपी को पकड़ने गए सिपाही को मार दी गोली
उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल ही घटनास्थल पर जाकर चेक किया तो दो पुलिस कर्मी काफी घायल अवस्था में थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चालक मनोज शर्मा को थाने पर बिठाया गया है। निखिल चौधरी फरार चल रहा है। मृतक पुलिस कर्मियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )