Home Police & Forces गाजियाबाद: प्रॉपर्टी डीलर संग REEL बनाना 2 दारोगाओं को पड़ा महंगा, वीडियो...

गाजियाबाद: प्रॉपर्टी डीलर संग REEL बनाना 2 दारोगाओं को पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर हुए निलंबित

Ghaziabad

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जनपद में 2 दारोगाओं (Two Sub Inspectors) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। इन दोनों दारोगाओं ने एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ रील वीडियो बनवाई। रील वीडियो भी एक-दो नहीं बल्कि कई सारी हैं। इन्हें देखने पर ऐसा लग रहा है, मानो ये दोनों दारोगा उस प्रॉपर्टी डीलर की सुरक्षा की आगवनी कर रहे हों। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दोनों दारोगा निलंबित कर दिए गए हैं। वहीं, प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

हाईवे पर थार खड़ी कर बनवाई रील वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल एक रील वीडियो निर्माणाधीन दिल्ली-देहरादून हाईवे पर लोनी क्षेत्र की है। इस वीडियो में हाईवे के बीच लग्जरी कार खड़ी करके पहले प्रॉपर्टी डीलर उतरता है। इसके बाद दोनों तरफ से दारोगा उतरते हैं और फिर हाईवे पर चलते हुए रील वीडियो बनवाते हैं।

वहीं, एक दूसरे वीडियो में प्रॉपर्टी डीलर अपने ऑफिस में कुर्सी पर बैठा दिख रहा है। इसमें दोनों दारोगा उसके सामने कुर्सी पर बैठकर रील बनवा रहे हैं। खास बात ये है कि दोनों दारोगा इस दौरान वर्दी पहने हुए हैं।

हिरासत में लेकर जेल भेजा गया प्रॉपर्टी डीलर

इस मामले में एसीपी सूर्यबली मौर्य के मुताबिक, पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और जांच शुरू की। इसमें पता चला कि वीडिये में नजर आ रहे प्रशिक्षु उप निरीक्षक धर्मेंद्र और रितेश को मार्च में गाजियाबाद के अंकुर विहार थाने में तैनाती दी गई थी। फिलहाल, दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

Also Read: UP: ड्यूटी की जगह पीलीभीत टाइगर रिजर्व घूमने पहुंचे दारोगा व 2 सिपाही, SSP ने की बड़ी कार्रवाई

वहीं, वीडियो में नजर आ रहा प्रॉपर्टी डीलर सरताज हिरासत में ले लिया गया है और जेल में बंद है। उसका ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में गांव गढ़ी कटैया के सामने प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस बना है। ये भी जांच का विषय है कि जब दोनों दरोगा की पोस्टिंग उस इलाके में नहीं है तो वे उस ऑफिस पर क्या करने गए थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange