UP में ‘ऑपरेशन मुख्तार’ जारी, करीबी गुर्गे की 5 मंजिला बिल्डिंग पर चला योगी का बुलडोजर

उत्तर प्रदेश में लगातार ही माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। जिसके अन्तर्गत अब गाजीपुर प्रशासन ने बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश दत्त की अवैध पांच मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया। रविवार सुबह 6:00 बजे ही सीओ सिटी और शहर कोतवाल के साथ जेसीबी और 2 पोकलेन लेकर टीम रौजा पहुंची। अब तक दो मंजिल का मलवा और निर्माण तोड़ दिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है।


3 करोड़ 31 लाख की थी बिल्डिंग

जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर जिले में मऊ जिले के सदर विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर व सपा नेता गणेशदत्त मिश्र की पांच मंजिला बिल्डिंग को गिराने का काम पुलिस ने सुबह सात बजे से ही शुरू कर दिया। एडीएम राजेश सिंह, सदर एसडीएम अनिरुद्ध प्रताप सिंह व सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में बिल्डिंग को तीन पोकलेन के सहारे गिराना शुरू कर दिया। तीन करोड़ 31 लाख 75 हजार रुपये की संपत्ति जिला प्रशासन ने धराशायी कर दी।


डीएम ने दी थी अनुमति

सदर एसडीएम की कोर्ट ने बताया था कि यह बिल्डिंग मानकविहीन व बिना मास्टर प्लान की स्वीकृति के बनी है। इस पर मालिकान ने जिलाधिकारी एमपी सिंह के यहां अपील दाखिल की थी। इस पर पिछले मंगलवार को सुनवाई होने वाली थी, लेकिन अवकाश के कारण नहीं हो पाई। इसके बाद पांच दिसंबर को सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई थी। डीएम के अगुवाई वाले बोर्ड द्वारा भवन मालिकान की अपील खारिज होने के बाद मुख्तार गैंग में खलबली मची हुई है।


Also Read: भीमराव आंबेडकर के मुताबिक- इस्लाम राष्ट्रवाद तोड़ने वाला मजहब, एक सच्चा मुसलमान भारत को कभी मातृभूमि नहीं मानेगा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )