उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी के बाद अब उनके सांसद भाई अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने हिसाब करने की धमकी दी है। अफजाल अंसारी ने ईडी की छापेमारी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहाकि जब तक यह सरकार है, जितना कूदना है कूद लो। अपनी सरकार आते ही एक-एक बात का हिसाब देना होगा। अपनी एक-एक चीज वापस लूंगा।
प्रदेश सरकार पर सांसद ने जमकर बोला हमला
अफजाल अंसारी ने गाजीपुर (Ghazipur) के करण्डा में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए यह बातें कही हैं। बसपा सांसद ने ईडी की छापेमारी और संपत्ति कुर्की को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आप सत्ता का दुरुपयोग कर विरोधियों को सता रहे हैं। गाजीपुर में तोप के मुंह पर मैं ही हूं, मुझ पर लगातार गोले दागे जा रहे हैं।
सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि देखता हूं उनके गोले खत्म होते हैं या मैं। मैं दूसरी मिट्टी का बना हुआ हूं। मेरा एक उसूल और सिद्धांत है। 40 साल से मैं जुल्म, ज्यादती और सामंतवाद के खिलाफ लड़ रहा हूं। जहां गरीब पर अत्याचार होगा, आधी रात को गरीब के आंसू पोछता रहूंगा।
ईडी और कुर्क की कार्रवाई पर अफजाल अंसारी ने कहा।
इन आक्रमण को झेल लूंगा, अरमान है कि मैं घुटना टेक लूंगा, इन से डरने वाले नहीं हैं
आप की सरकार है कोशिश कर लो लेकिन उसके बाद एक एक का हिसाब होगा,
और एक एक चीज हम लौटा लेंगे अगर हमारी सच्चाई होगी अफ़ज़ाल अंसारी, एमपी गाज़ीपुर pic.twitter.com/yPu55Cchs3— tv9 भारतवर्ष (@tv9PradeepNews) August 22, 2022
इस दौरान कुर्की की कार्रवाई पर अंसारी ने कहा कि भौतिक सुख साधन मेरी जिंदगी का हिस्सा नहीं है, तुम खुश हो लो कि कुर्की कर अफजाल को कंगाल कर दिया। मेरी असली पूंजी गाजीपुर की गरीब जनता है, जिसे तुम्हारे बाप की सरकार भी कुर्क नहीं कर सकती। तुम्हारे बड़े-बड़े सूरमा मुझसे पंजा लड़ा चुके हैं। 2024 में ऐसी रचना होगी कि पूर्वांचल में इनको निल रिजल्ट मिलेगा।
Also Read: चुनाव आयोग पर अखिलेश न फोड़ें हार का ठीकरा, ‘बेईमानी’ वाले बयान पर OP राजभर ने सपा चीफ को जमकर धोया
मुख्तार के भाई ने कहा कि मैं सारे आक्रमण झेल लूंगा, लेकिन इस जिंदगी मे घुटने नहीं टेकूंगा। जितने दिन तुम्हारी सरकार है, चाहे जितना कूद लो, सारी कार्यवाहियों के खिलाफ कोर्ट, कचहरी और कानून के जरिये लड़ूंगा। अगर हमारी सच्चाई होगी तो एक-एक चीज वापस लौटा लेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )