गाजीपुर: मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज से जुड़ा मामला

गाजीपुर: यूपी पुलिस ने माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के छोटे बेटे उमर अंसारी (Umar Ansari)  को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार रात 3 अगस्त को लखनऊ से हिरासत में लिए गए उमर को सोमवार 4 अगस्त को पुलिस लाइन में मीडिया के सामने पेश किया गया। इस गिरफ्तारी की पुष्टि एसपी गाजीपुर डॉ. इरज राजा ने की है। उमर पर आरोप है कि उसने अपनी फरार मां अफसा अंसारी के फर्जी दस्तावेजों के जरिए जब्त की गई करोड़ों की संपत्ति को छुड़ाने का प्रयास किया।

फरार मां के फर्जी दस्तावेजों से कोर्ट में की अपील

एसपी के अनुसार, उमर अंसारी और उसका वकील लियाकत अली (जो फिलहाल फरार है) ने गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में एक बेशकीमती संपत्ति को अवमुक्त कराने के लिए अपील दायर की थी। यह जमीन गैंगस्टर एक्ट के तहत मार्च 2025 में कुर्क की गई थी। आरोप है कि अपील में उमर ने अपनी मां अफसा अंसारी के फर्जी हस्ताक्षर किए, जो खुद 50 हजार की इनामी और फरार हैं।

Also Read-हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी को कोर्ट ने ठहराया दोषी, जल्द होगा सजा का ऐलान

फर्जीवाड़े का खुलासा

पुलिस जांच में जब अपील में लगाए गए दस्तावेजों के हस्ताक्षरों का मिलान पुराने रिकॉर्ड से किया गया, तो फर्जीवाड़ा सामने आया। यह संपत्ति कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक व्यावसायिक भूखंड है, जिसकी बाजार कीमत करीब 10 करोड़ रुपये आंकी गई है। जिला प्रशासन ने इसे 2021 में कुर्क किया था।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज

पुलिस ने उमर अंसारी के खिलाफ थाना मुहम्मदाबाद में अपराध संख्या 245/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को वज्र वाहन से लाकर पुलिस लाइन में मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया, जहां वह दोनों हाथ जोड़ते हुए नजर आया।

Also Read – चित्रकूट: जेल में अब्बास अंसारी से मिलने पहुंची पत्नी निकहत गिरफ्तार, पुलिस को देख लेने व परिणाम भुगतने की दी धमकी

लियाकत अली की तलाश जारी, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में सहअभियुक्त लियाकत अली अभी भी फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं। गाजीपुर पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उमर अंसारी से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अब्बास अंसारी ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर उमर की गिरफ्तारी की जानकारी साझा की है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.