मिशाल: सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र में ‘मिड-डे मील’ खाती है इस IPS अधिकारी की बेटी

अक्सर परिजन अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें अच्छे से अच्छे और महंगे से महंगे स्कूलों में दाखिला दिलाते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक ने अपनी बेटी का एडमिशन महंगे स्कूल में करवाने की जगह एक सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र में करवाकर लोगों को चौंका दिया है। पुलिस अधीक्षक के इस फैसले की जहां हर कोई तारीफ कर रहा है वहीं, यह भी कहा जा रहा है क दूसरे सरकारी अफसरों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।


एसपी यशवीर के कदम से केंद्र संचालिका हैरान

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र में अपनी बेटी का दाखिला गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने कराया है। वह वहां रोज समय से पढ़ने के लिए आती है और मिड-डे-मील भी खाती है। एसपी की यह पहल सरकारी अफसरों के लिए एक मिसाल मानी जा रही है।


Also Read: 7th pay commission: मोदी सरकार के इस ऐलान के बाद लौटेंगी कर्मचारियों की खुशियां, बढ़ा एलटीसी का दायरा


जहां एक तरफ बेटे-बेटियों को महंगें प्ले स्कूल और शिक्षण संस्थाओं में भेजना एक चलन और स्टेटस सिम्बल बन गया है। इस सुविधा से बच्चे आधुनिक शिक्षा पा सकेंगे। ऐेसे में सरकारी स्कूलों की तरफ शायद ही कोई अधिकारी ध्यान देता है।


Also Read: 7th pay commission: मोदी सरकार ने बढ़ाई मौद्रिक सीमा 5 गुना, इन कर्मचारियों को मिलेगा बंपर फायदा


दो साल की बेटी को उन्होंने बीते आठ फरवरी को शहर के विशेश्वरगंज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर दाखिला कराया है। बेटी अंबावीर को उसकी मां प्रियंका सिंह नियमित इस केंद्र पर लेकर आती है। इन्हीं स्कूल के गरीब बच्चों के साथ कतार में बैठकर अंबावीर ककहरा सीखती है। उनके साथ घुल मिलकर खेलती है। हाथ में थाली लेकर मिड-डे-मील का भोजन लेती है।


Also Read: 15 फरवरी से शुरू हो रही प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, जानिए किसे मिलेंगे 3000 रुपये


पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह द्वारा अपनी बेटी का दाखिला सरकारी आंगनबाड़ी केंद्र में कराने से केंद्र की संचालिका अंजू कुशवाहा काफी आश्चर्यचकित थीं। अभी तक इतने बड़े अधिकारियों ने इस प्रकार के स्कूलों तथा केंद्रों से परहेज ही किया है। उनका कहना है कि अंबावीर काफी समझदार है तथा अनुशासन को पसंद करती है। वहीं, एसपी की पत्नी प्रियंका सिंह ने बताया कि अंबावीर को यहां आना बहुत अच्छा लगता है। रोज समय पर तैयार करने की जिद करती है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )