घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (Ghosi By Poll) के लिए प्रचार का शोर रविवार शाम पांच बजे थम गया। पांच सितंबर को मतदान होगा और आठ सितंबर को परिणाम घोषित होगा। वहीं, इस बीच पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Singh Yadav) ने सोमवार को आईजी आजमगढ़ अखिलेश कुमार से मुलाकात की।
मुस्लिम मतदाताओं को वोटिंग से रोकने का प्रयास
इस दौरान उन्होंने कहा कि घोसी में सरकार का प्रेशर कम वोटिंग कराने का है। इस कवायद में थाना प्रभारी और सीओ लगे हैं। मुस्लिम मतदाताओं को वोटिंग से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। सपा नेता ने चुनाव आयोग से भी शिकायत करने की बात कही।
सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलम बदी आजमी, नफीस अहमद और निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव के साथ आईजी अखिलेश कुमार के कार्यालय पहुंचे। आईजी से बातचीत में घोसी उपचुनाव में सत्ता के दुरुपयोग की शिकायत की।
सीओ पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप
उन्होंने कहा कि घोसी विधानसभा अंतर्गत आने वाले दो थानों घोसी और गोलागंज के प्रभारियों के साथ ही साथ सीओ विनीत सिंह व अरूण सिंह गांव-गांव व मोहल्लों में घूम कर मतदाताओं को मतदान करने को लेकर धमका रहे है। खासतौर से मुस्लिम मतदाताओं को धमकाया जा रहा है। जबकि हम चाहते हैं कि घोसी में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव हो।
Also Read: बीजेपी ने खेला ब्राह्मण कार्ड, डिप्टी CM दिनेश शर्मा को राज्यसभा चुनाव के लिए UP से बनाया उम्मीदवार
सपा नेता ने आगे कहा कि भाजपा को हार का डर सता रहा है। कम वोटिंग कराने की कवायद में शासन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है। सपा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करने का प्रयास किया जा रहा है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा प्रत्याशी द्वारा पैसा बांटे जाने के आरोप पर उन्होंने कहा कि यह काम भाजपा के 40 मंत्रियों और डिप्टी सीएम ने किया है। घोसी से मऊ और आजमगढ़ तक लोगों को बुला-बुला कर पैसा बांटा गया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )