सोशल मीडिया पर अमरोहा की एक लड़की का वीडियो जब जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़की ने यह बताया है कि उसने अपनी मर्जी से शादी कर ली है। जिसके बाद उसके पिता लगातार उसके ससुराल पक्ष को परेशान कर रहे हैं। यहां तक कि उन्होंने लड़की के ससुर को भी किडनैप करवा दिया था। बड़ी बात यह है लड़की के पिता यूपी पुलिस में सिपाही हैं, जिस वजह से वह अपनी वर्दी की हनक दिखा रहे हैं। अपनी जान का खतरा बता युवती ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। वीडियो सामने आने के बाद अब प्रशासन के अफसरों ने कहा है कि युवती द्वारा सुरक्षा की मांग की गई है तो इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लगाया ये आरोप
जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में लड़की बोल रही है कि ‘मेरा नाम पारुल वशिष्ट है और मैने अजय पंवार से अपनी मर्जी से आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। मैं बालिग हूं, अपने मौलिक अधिकारों को अच्छे से जानती हूं। जिनसे मैंने शादी की है वो भी बालिग हैं, लेकिन मेरे परिवार द्वारा मेरे ससुराल वालों को परेशान किया जा रहा है’
#Amroha: शादी करने के बाद युवती ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर किया वायरल
⚡️वीडियो में बालिग़ होने व अपनी मर्जी से आर्यसमाज मंदिर में शादी करने की कही बात
⚡️पुलिस से पति व ससुर की सुरक्षा करने की लगाई गुहार
⚡️अमरोहा देहात थाना क्षेत्र का मामला।@amrohapolice @uppolice pic.twitter.com/wyd1KEam9I
— Newslive 24×7 (@kanpurtak) November 16, 2022
उसने अपने पिता पर ये भी आरोप लगाया कि ‘उसके ससुर खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान उसके पिता ने उनका अपहरण करवा लिया है’। इसके साथ ही युवती ने कहा है कि उसके ही पिता ने उनके पीछे लोग लगा रखे हैं, जिनसे उन्हें डर है। साथ ही युवती ने अपनी व पति के परिवार की सुरक्षा और मदद कराने की पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई है।
बदायूं में तैनात है सिपाही
बता दें कि लड़की के पिता रूप किशोर शर्मा बदायूं जिले में सिपाही के पद पर तैनात हैं। मामले में सीओ अमरोहा विजय राणा का कहना है कि लापता युवती का वीडियो संज्ञान में आया है। युवती द्वारा अपने ही सिपाही पिता पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। युवती की ओर से बदायूं में एक मामला दर्ज किया गया है। युवती की गुहार पर विधिक कार्रवाई जरूर की जायेगी।
Also read: UP में अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी कैदियों की पेशी, CM योगी ने जारी किया आदेश
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )