यूपी के फर्रुखाबाद जिले में एक युवती ने सिपाही की बीच सड़क चप्पल से पिटाई कर दी। दरअसल, बाइकों की आमने सामने भिड़ंत में सिपाही व दूसरी बाइक सवार युवक के घायल हो जाने के बाद युवक की बहन ने सिपाही की पिटाई कर दी। युवती का आरोप है कि सिपाही नशे में धुत था। जिसके बाद सिपाही ने युवती सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट, अनुसूचित जाति उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, चियुलारा निवासी रूबी पुत्री राम ललित अपने भाई- भतीजे के साथ बाइक पर बैठकर दवा लेने जा रही थी। फर्रुखाबाद में कायमगंज की तरफ से सिपाही कृष्ण कुमार बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। उसी समय दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
रूबी ने टक्कर लगते ही सिपाही को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया और नशे की हालत में गाड़ी को रॉन्ग साइड में चलाने का आरोप लिया। इस पर सिपाही ने युवती से तर्क वितर्क कर अभद्रता करनी शुरू कर दी। यह देख युवती भड़क गई और उसने सारे बाजार सिपाही कृष्ण कुमार की चप्पलों से पिटाई करना शुरू कर दिया।
सिपाही ने दर्ज कराई रिपोर्ट
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अचरा चौकी पर तैनात सिपाही कृष्ण कुमार जाटव ने ग्राम च्यौलारा निवासी रूबी, उसके भाई इंद्रेश राजपूत व आमोद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें आरोप लगाया कि बाइक सवार तीन लोगों ने बाइक में टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया। बाद में उसकी वर्दी की नेमप्लेट में लिखा नाम देखने के बाद जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के साथ मारपीट कर जान से मार देने की धमकी भी दी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )