मुजफ्फरनगर: मनचले को छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, युवती ने शोहदे की सरेआम कर दी धुनाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में जिला चिकित्सालय में उस समय हड़कंप मच गया जब स्पोर्ट्स की ड्रेस पहने एक युवती ने एक युवक को सरेराह पीटना शुरू कर दिया. युवती लड़के को पीटते-पीटते अस्पताल लेकर पहुंच गई. जानकारी के मुताबिक युवक ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी. जिसका सबक सिखाते हुए उस युवती ने युवक को जमकर पीटा.


दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्‍पताल का है. यहां एक युवती अपनी मां के साथ दवाई लेने पहुंची थी. जब ये युवती दवाई लेने के लिए लाइन में लगी हुई थी तभी एक मनचले ने युवती से छेड़छाड़ कर दी. जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवती पर फब्तियां कस दीं. इससे गुस्साई युवती ने मनचले की जमकर धुनाई कर दी. युवती ने मनचले की जमकर क्लास लेते हुए पूरे हॉस्पिटल में घुमा-घुमाकर पीटा. इसके बाद जिला अस्‍पताल की इमरजेंसी में पहुंची और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों को सौंप दिया. 


हालांकि मनचला पुलिसकर्मियों को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. अभी तक लड़की की ओर से थाने में किसी तरह की कोई तहरीर या शिकायती पत्र नहीं दिया है. वहीं प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि एक लड़का लड़की की ओर इशारा कर रहा था तभी लड़की ने उसका विरोध करते हुए पिटाई कर दी.


सीएमओ पीके मिश्रा का कहना है कि ऐसा मामला सामने आया है. यह बहुत अच्छी बात है कि लड़कियों के अंदर इतना साहस है और सभी लड़कियों को प्रेरणा लेनी चाहिए और हिम्मत करनी चाहिए. बहुत ही अच्छा संदेश समाज में जाएगा. इस विषय में मैं बात करूंगा की एक दो सिपाहियों होमगार्ड कि यहां पर व्यवस्था करें लेकिन मुझे देखकर लगा कि हां लड़कियां बहादुर हो रही हैं. लड़की ने हिम्मत करके खुद इसकी पिटाई भी की अस्पताल में ऐसे असामाजिक तत्व आ जाते हैं जो ऐसे पवित्र स्थल को भी दूषित कर रहे हैं. ऐसे में उसको तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए और जितनी भी गंभीर से गंभीर जा रहा है उस पर लगा देनी चाहिए.


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह महिला सरकारी अस्पताल में दिखाने आई हुई थी. यहां पर लंबी लाइन लगी थी और उसके पास एक लड़का खड़ा था. लड़का लड़की की तरफ को देखकर इशारे कर रहा था और लड़की उसकी तरफ को देखकर गुस्सा कर रही थी. लड़का जब नहीं माना तो लड़की ने उसके पास जाकर मारपीट शुरू कर दी फिर अस्पताल के कर्मचारियों ने इकट्ठा होकर उस लड़के को पकड़ लिया पहले लड़के ने छेड़खानी की उसके बाद लड़की ने लड़के पर हाथ छोड़ दिया


Also Read: उन्नाव: मदरसे के छात्रों से नहीं लगवाया गया था ‘जय श्री राम’ का नारा, योगी सरकार को बदनाम करने के लिए रची गयी थी साजिश, जांच रिपोर्ट में खुलासा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )