भदोही जिले में एक छात्रा ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए है। दरअसल, छात्रा का कहना है कि, चौकी इंचार्ज ने उसका नंबर लिया था। जिसके बाद से वह मिलने का दबाव बना रहा था। जिससे परेशान होकर छात्रा ने पूरे मामले की शिकायत भदोही के एसपी से की है। फिलहाल एसपी के जांच के आदेश देते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित छात्रा ने शिकायत में भदोही एसपी को बताया नवंबर 2019 में उसकी तबियत खराब थी। एक दिन जब वह अपने घर पर नीद की गोली खाकर सो रही थी। तभी उसके पड़ोसी ने उसकी फोटो खीच ली। इसके अलावा एक अन्य मामले की शिकायत लेकर छात्रा कस्बा चौकी पर पहुंची। उसने दोनों मामले की शिकायत तत्कालीन चौकी इंचार्ज संतोष राय के पास दर्ज कराई थी।
जिस पर चौकी इंचार्ज ने तत्काल कार्रवाई करने के बजाए जिस लड़के ने छात्रा की फोटो खीची थी। उससे वह फोटो ले ली और उसके बाद से ही चौकी इंचार्ज छात्रा को अपने पास बुलाने का दबाब बना रहा था।
एएसपी को सौंपी जांच
छात्रा ने आधे घंटे की एक फोन रिकार्डिंग पुलिस अधिकारियों की सौंपी है। मामला सामने आने के बाद भदोही के एसपी ने चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर जांच के निर्देश दिए हैं एसपी ने मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )