Jet Airways की कमी को पूरा करने के लिए GoAir ने उठाया ये कदम, 28 नई उड़ानें

बिज़नेस: एयर लाइन्स इंडस्ट्री में जेट एयरवेज बंद हो जाने के कारण यात्रीयों समेत कई कर्मचारियों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. लेकिन एयरलाइन गोएयर ने बुधवार को घोषणा कि वह शुक्रवार से 28 अतिरिक्त उड़ानें शुरू करेगी. इस गर्मियों के उड़ान गोयर 26 अप्रैल 2019 से 12 स्थलों, मुंबई (8 उड़ानें), दिल्ली (7), नागपुर (3), अहमदाबाद (2), गोवा (1) चंडीगढ़ (1), रांची (1), जयपुर (1), लखनऊ (1), पटना (1), पुणे (1) और कोच्चि (1), उड़ान शुरू करेगा. माना जा रहा है कि इन उडानों के शुरू होने से यात्रियों की मुश्किलें कम होंगी.


इसके अलावा गोएयर ने कहा कि एयरलाइन ने कुछ गिने चुने मार्ग पर 1,368 रुपये किराया कम करने की घोषणा की है. कंपनी के अनुसार जेट एयरवेज की फ्लाइट रद्द होने के कारण 28 अतिरिक्त उड़ानों को पूरा करने के लिए हवाई अड्डों को कवर करने वाली फ्लाइट्स की कमी और यात्रियों को होने वाली असुविधा को कम किया जाएगा.


Image result for go air

Also Read: TikTok बैन होने की वजह से कंपनी को प्रतिदिन हो रहा है 500,000 डॉलर का नुकसान


अहमदाबाद, गोवा, चंडीगढ़, रांची, जयपुर, लखनऊ, पटना, पुणे और कोच्चि अन्य हवाई अड्डे हैं जहां से नई उड़ानें जोड़ी जा रही हैं. गोएयर ने यह भी कहा कि G82000 से G82999 तक शुरू होने वाली उड़ान संख्या के साथ सभी सेवाएं 26 अप्रैल से प्रभावी होंगी, मुंबई हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर प्रस्थान करेंगी.


Also Read: Jio का नया धमाका प्लान, सिर्फ 19 रुपये के रिचार्ज पर मिलेंगे ये आकर्षक ऑफर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )