कैराना (Kairana) की सांसद इकरा हसन (Iqra Hasan) और सहारनपुर (Saharanpur) के अपर जिलाधिकारी (ADM) संतोष बहादुर (Santosh Bahadur) के बीच तीखी नोकझोंक की खबर सामने आई है। आरोप है कि सांसद इकरा हसन और छुटमलपुर नगर पंचायत की चेयरपर्सन शमा परवीन (shama parveen) जब एक जुलाई को सहारनपुर स्थित एडीएम कार्यालय पहुंचीं, तो वहां उनका अपमान किया गया। इकरा हसन का आरोप है कि एडीएम ने न सिर्फ उन्हें और चेयरपर्सन को डांटा, बल्कि अपने कक्ष से बाहर निकल जाने तक को कह दिया।
मुलाकात के दौरान बढ़ा तनाव
सांसद के अनुसार जब वह एडीएम से मिलने पहुंचीं, उस समय वे लंच पर थे। कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद जब एडीएम वापस लौटे, तब सांसद और चेयरपर्सन उनके कक्ष में पहुंचे। वहीं, बातचीत के दौरान एडीएम का रवैया असहज और अपमानजनक बताया गया। सांसद ने यह भी कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा बर्ताव किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।
कमिश्नर को भेजी गई शिकायत
घटना के बाद सांसद ने प्रमुख सचिव नियुक्ति, कमिश्नर सहारनपुर अटल कुमार राय समेत अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर ने जिलाधिकारी सहारनपुर मनीष बंसल को जांच के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों को निर्देश
डीएम मनीष बंसल ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ संवाद के दौरान शालीनता बरती जाए। फिलहाल यह मामला प्रशासन और राजनीति दोनों ही स्तरों पर चर्चा का विषय बना हुआ है। अब सबकी निगाहें डीएम की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिसके बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि दोष किसका है और कार्रवाई किस दिशा में आगे बढ़ेगी।