जब PPE किट पहनकर कोविड वार्ड में घुसे गोवा सीएम डॉ. प्रमोद सावंत, मरीजों से पूछा हालचाल

कोरोनाकाल में जहां एक ओर अधिकतर नेता व मुख्यमंत्री घर बैठकर कोविड प्रबंधन देख रहे हैं. वहीं दूसरी ओर गोआ के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत (Goa CM Dr Pramod Sawant) स्वयं अस्पतालों के कोविड वार्ड में जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. मरीजों से बात कर रहे हैं और जो भी कमियां हैं उसे ठीक कर रहे हैं. बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री बदली हुई भूमिका में नजर आए हों, पेशे से आयुर्वेदिक डॉक्टर रहे सावंत बीते साल कोरोना टाइम में सरकारी अस्पताल में मरीजों को दवा लिखते देखे गए थे. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं.



मंगलवार को गोवा मेडिकल में लोग उस वक्त हैरान रह गए जब सूबे के मुखिया पीपीई किट पहनकर अस्पताल में पहुंच गए. सीएम प्रमोद सावंत ने मरीजों से हालचाल पूछा साथ ही तीमारदारों ने उनका पर्चा लेकर दी जानें वालीं दवाइयां देखीं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से भी बात की और दिए जाने वाले इलाज के बारे में पूछा. सीएम सावंत का यह रूप देखकर हर कोई हैरान था. मुख्यमंत्री सावंत की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं,



बता दें कि गोआ सरकार नें पहले ही आवश्यक दवाइयों व उपकरणों से युक्त, कोरोना के मरीजों के लिए मेडिकल किट बनाई है जो उन्हें होम आइसोलेशन में रहने के दौरान दी जाती है.


Also Read: कोरोना नियंत्रण पर ‘योगी मॉडल’ का कायल हुआ WHO, ‘ट्रेस, टेस्ट एंड ट्रीट’ फॉर्मूले को सराहा, पोलियो अभियान से की तुलना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )