‘मेरा विरोध करने वालों को दंड देंगे भगवान…’, पॉक्सो केस में बृजभूषण शरण सिंह को कोर्ट से मिली बड़ी राहत

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा नाबालिग पहलवान से यौन शोषण (Sexual Exploitation) के मामले में बरी होने के बाद पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) सीधे अयोध्या (Ayodhya)  पहुंचे। वहां उन्होंने भव्य स्वागत के बीच हनुमान गढ़ी मंदिर में दर्शन-पूजन किया और साधु-संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया।

सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं -बृजभूषण शरण सिंह

मीडिया से बातचीत में बृजभूषण सिंह ने कोर्ट के फैसले पर संतोष जताते हुए कहा, 18 जनवरी 2023 को मुझ पर झूठा आरोप लगाया गया था। मैंने तभी कहा था कि अगर आरोप साबित होते हैं तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा। आज सत्य की जीत हुई है और न्यायपालिका का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

‘जिन्होंने आरोप लगाए, वही मुझे भगवान कहते थे’

बृजभूषण सिंह ने कहा कि आरोप लगाने वाले खिलाड़ी उन्हें ‘कुश्ती का भगवान’ कहते थे। उनका उनके परिवार से घनिष्ठ संबंध था और वे उनके पारिवारिक कार्यक्रमों में भी शामिल होते रहे हैं। उन्होंने कहा, मेरे घर आना-जाना था उनका, अब वही लोग मेरे खिलाफ खड़े हो गए।

कानून के दुरुपयोग पर जताई चिंता

पूर्व सांसद ने कहा कि कुछ धाराएं जैसे दहेज उत्पीड़न, दलित उत्पीड़न और यौन शोषण महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाई गई थीं, लेकिन आज उनका दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा, “इन कानूनों की समीक्षा जरूरी है। अगर अयोध्या से यह आवाज उठी है, तो यह दूर तक जाएगी।

‘AAP और कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार’

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने उनका विरोध किया, लेकिन उसे इसका परिणाम भुगतना पड़ा। मैं बेशर्म था, मुझे फर्क नहीं पड़ा। जो मेरा विरोध करेगा, उसे भगवान सज़ा देगा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में कांग्रेस मुख्य भूमिका में थी और हुड्डा परिवार की साजिश भी इसमें शामिल थी।

गोंडा में हुआ भव्य स्वागत

अयोध्या से निकलने के बाद बृजभूषण सिंह गोंडा पहुंचे, जहां समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने नंदिनी नगर मंदिर में पूजा-अर्चना की और अपने खिलाफ हुई राजनीति पर तीखे शब्दों में प्रतिक्रिया दी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.