गोला गोकर्णनाथ उप चुनाव: BJP प्रत्याशी अमन गिरि ने दाखिल किया नामांकन पत्र, कहा- आमजन की अपेक्षाओं पर खरा उतरुंगा

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उप चुनाव (Gola Gokarannath Assembly By Election) के लिए दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के बेटे व बीजेपी प्रत्याशी अमन गिरि (BJP Candidate Aman Giri) ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह भी नामांकन कक्ष में मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार, अभी तक गोला विधानसभा सीट पर सपा प्रत्याशी विनय तिवारी और बीजेपी उम्मीदवार अमन गिरि ने ही अपना नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तिथि 14 अक्टूबर तय की गई है। इस सीट पर चुनाव लड़ने के लिए 6 दावेदारों ने 6 सेट में नामांकन पत्र खरीदा है। गोला सीट पर मतदान तीन नवंबर को होगा, जिसमें 3.91 लाख मतदाता वोट डालकर नए विधायक का चुनाव करेंगे।

Also Read: Mulayam Singh Yadav: पंचतत्व में विलीन हुए ‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह यादव, बेटे अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि

बता दें कि दिवंगत विधायक अरविंद गिरि के पुत्र अमन गिरि को दो दिन पहले ही भाजपा आलाकमान से प्रत्याशी घोषित किया गया है। गुरुवार को बारिश के बीच अमन गिरि पार्टी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह व अपने समर्थक के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एडीएम कोर्ट पहुंचे और उन्होंने दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर निकले अमन गिरि ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया और कहा कि पिताजी के जो भी काम अधूरे रह गए हैं। वह उन्हें पूरा करेंगे, साथ ही आमजनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। अमन का जन्म एक जून 1996 में हुआ था। उन्होंने बीबीए व एलएलबी आनर्स तक की पढ़ाई की है। उनकी अभी तक शादी नहीं हुई है। अभी उन पर अपनी दो बहनों की जिम्मेदारी है जो अभी अविवाहित हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )