Gola Gokarannath By Election: मायावती बोलीं- अब अपनी हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी समाजवादी पार्टी

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने सोमवार को ट्वीट के जरिए समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर कहा कि यूपी के खीरी का गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव (Gola Goakaranath By Election) भाजपा की जीत से ज्यादा सपा की 34,298 वोटों से करारी हार के लिए काफी चर्चाओं में है। बीएसपी जब अधिकांशतः उपचुनाव नहीं लड़ती है और यहां भी चुनाव मैदान में नहीं थी, तो अब सपा अपनी इस हार के लिए कौन सा नया बहाना बनाएगी?

मायावती ने कहा कि अब अगले महीने मैनपुरी लोकसभा व रामपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव में, आजमगढ़ की तरह ही, सपा के सामने अपनी इन पुरानी सीटों को बचाने की चुनौती है। देखना होगा कि क्या सपा ये सीटें भाजपा को हराकर पुनः जीत पाएगी या फिर वह भाजपा को हराने में सक्षम नहीं है, यह पुनः साबित होगा।

बता दें कि बीजेपी व‍िधायक अरव‍िंद ग‍िरी के न‍िधन के बाद र‍िक्‍त हुई गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उप चुनाव हुए थे। वहीं, इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमन गिरि ने 34298 मतों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, करारी हार के बाद सपा प्रत्याशी विनय तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि चुनाव जनता नहीं सरकार लड़ रही थी। हार की समीक्षा करेंगे। हमें जनता का जनादेश स्वीकार है।

समाजवादी पार्टी के लिए यह इस साल लगातार तीसरा झटका है। उपचुनाव में रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटें भाजपा से हारने के बाद समाजवादी पार्टी लखीमपुर उपचुनाव नहीं जीत सकी, हालांकि कांग्रेस और बसपा ने मैदान में नहीं उतरी थी।

Also Read: Gola Gokarannath By Election: गोला गोकर्णनाथ सीट पर खिला कमल, BJP प्रत्याशी अमन गिरी ने सपा उम्मीदवार को 34,298 वोटों से हराया

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां अपनी पार्टी के लिए प्रचार भी नहीं किया था। इस बीच, समाजवादी उम्मीदवार विनय तिवारी ने कहा कि भाजपा नहीं बल्कि राज्य सरकार चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग को यहां तक लिखा था कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए एक विशेष जाति के अधिकारियों को जबरन छुट्टी पर भेजा जा रहा है, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )