एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में थाने के भीतर ही दारोगा ने फरियादियों के सामने थानेदार पर थप्पड़ों की बारिश कर दी। वहीं, गोंडा (Gonda) जिले में 2 पुलिसकर्मी आपस में भिड़ (Fight Between two Policeman) गए। दोनों के बीच गाली-गलौज और जमकर मारपीट हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, गोंडा के देहात कोतवाली क्षेत्र के दर्जी कुआं पुलिस चौकी के सामने ही 2 सिपाही आपस में भिड़ गए और मामूली कहासुनी के बाद बात मारपीट तक जा पहुंची। पुलिस चौकी के सामने ही काफी देर तक दोनों सिपाही लड़ते रहे, गाली-गलौज करते रहे और हाथापाई करते रहे। इस दौरान पुलिस चौकी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन ये सिपाही नहीं रुके और मारपीट करते रहे।
इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने दोनों सिपाहियों की आपसी भिड़ंत और मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी आकाश तोमर ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
#गोंडा: देहात कोतवाली क्षेत्र के दो सिपाही ने किए आपस में मारपीट, मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, अजय कुमार और महेंद्र पटेल ने किए मारपीट, देहात कोतवाली के दर्जीकुआं पुलिस चौकी पर तैनात थे दोनों सिपाही!@Uppolice @gondapolice @akashtomarips @PradeepTiwariP8 pic.twitter.com/HnEsfi3oHK
— Rahul Tiwari (@tiwarir34993422) July 29, 2022
एसपी आकाश तोमर के अनुसार, यह वीडियो 3 महीने पुराना है और दोनों सिपाहियों ने आपस में विवाद किया था। वीडियो की जांच के बाद दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और अन्य विभागीय करर्रवाई की जा रही है
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )