उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जिले में दलित लड़की (Dalit Girl) को किडनैप कर मुंबई ले जाकर जबरन उसका धर्मांतरण (Forced Conversion) कराने के बाद निकाह (Nikah) कराने और उसके फिर गैंगरेप (Gangrape) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं, एसपी के आदेश पर परसपुर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, दलित उत्पीड़न समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी के भाई ने युवती को किया अगवा
पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि उनके गांव का रहने वाला जावेद नाम का शख्स मुंबई में नौकरी करता है, जिससे वह बात करती थी। जावेद उसे मुंबई बुलाता था, लेकिन वह उसके झांसे में नहीं आई। आरोप है कि 14 जून को जब वह शौच के लिए खेत की तरफ गई थी तभी जावेद के भाई बहादुर ने उसे कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया।
धर्मांतरण कराया फिर किया गैंगरेप
इसके बाद उसे अगवा कर मुंबई ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वहां हाफिज नाम के शख्स को बुलाकर जबरन उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। इसके बाद जावेद ने उसका निकाह करवाया। फिर जावेद ने महमूद और इबरार के साथ मिलकर उसके साथ कई बार गैंगरेप किया।
इसके बाद पकड़े जाने के डर से जावेद ने उसे 23 जून को करनैलगंज रेलवे स्टेशन पर छोड़ दिया और भाग गया। साथ ही उसने पीड़िता को मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। पीड़िता ने बताया कि उसने घर आते ही पूरी आपबीती अपने परिजनों को सुनाई। इसके बाद पीड़िता के परिजनों में थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
आखिर में पीड़ित परिवार ने एसपी संतोष कुमार मिश्रा से मुलाकात की और पूरी आपबीती उन्हें सुनाई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और उनके आदेश पर चार आरोपियों जावेद, महमूद, इबरार और बहादुर के खिलाफ परसपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। मामले में परसपुर इंस्पेक्टर शमशेर बहादुर सिंह का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )