उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार (Gonda RPF Inspector Praveen kumar) को रेलवे में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए 64वें वार्षिक रेलवे के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान 7 जुलाई को मुंबई में रेल मंत्री द्वारा जमशेद जी भाभा थिएटर में दिया जाएगा।
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के योगदान की सराहना
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रेलवे की तरफ से साल में एक बार अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाता है। इसमें उनके द्वारा साल भर में किए गए योगदान के आधार पर चयन किया जाता है।
Also Read: UP: महिला सिपाही के साथ जबरन बनाए अप्राकृतिक संबंध, हैवानियत की दास्तां सुन सिहर गए SSP
साल 2009-10 में सीधी भर्ती के सब इंस्पेक्टर पद पर सेलेक्ट प्रवीण कुमार को उनकी पहली तैनाती सीतापुर में मिली। इसके बाद दूसरी तैनाती लखनऊ और तीसरी तैनाती इंस्पेक्टर पद पर गोण्डा में हुई। उन्होंने इंस्पेक्टर पद पर रहते हुए रेलवे की संपत्ति चोरी करने वाले अपराधियों, जहर खुरानों, यात्री सामानों की चोरी करने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया।
Also Read: नोएडा: UP Police का दरियादिल दारोगा, भूखे बुजुर्ग को अपने हाथों से खाना खिलाकर जीता सबका दिल
इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के अभियान से इन अपराधों को नियंत्रित किया गया। ऐसे में इस उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रवीण कुमार को रेलवे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का फैसला लिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )