उत्तर प्रदेश में पुलिस की यूपी 112 सेवा (UP 112) में वाहन चालक के रूप में तैनात होमगार्ड्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश की योगी सरकार ने इनके कठिन और चुनौतीपूर्ण कार्यों को देखते हुए हर होमगार्ड (Home Guard) को उनके ड्यूटी भत्ते के अलावा 150 रुपए दैनिक मानदेय देने का फैसला किया है।
लंबे समय से होमागार्ड्स को था इंतजार
दरअसल, होमगार्ड्स लंबे समय से इसकी आस लगाए बैठे थे, जिसे अब योगी सरकार ने पूरा कर दिया है। जारी शासनादेश के मुताबिक प्रदेश स्तरीय पुलिस इमरजेन्सी प्रबंधन प्रणाली (पीईएमएस) यूपी 112 में वाहन चालक के रूप में नियोजित होने वाले होमगार्ड स्वयंसेवकों को ड्यूटी भत्ते के अतिरिक्त 150 रुपये मानदेय प्रतिदिन प्रदान किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, यह भत्ता होमगार्ड के यूपी 112 में तैनाती की अवधि तक ही अनुमन्य होगा। इस संबंध में वित्त विभाग की स्वीकृति भी मिल गई है। बता दें कि करीब 8000 होमगार्ड यूपी 112 में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। अब इन सभी को ड्यूटी भत्ते के अलावा हर दिन 150 रुपये अतिरिक्त मानदेय मिलेगा।
पुलिस प्रशिक्षण की क्षमता और बढ़ाने के निर्देश
वहीं, दूसरी तरफ सीएम योगी ने अपने शासनकाल में डेढ़ लाख से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती कर उनका प्रशिक्षण रिकार्ड समय में पूरा कराने पर खुशी जाहिर की है। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशिक्षण की क्षमता को और बढ़ाए जाने का निर्देश दिया है।
Also Read: मैनपुरी उपचुनाव में मुस्लिम-यादव पुलिसकर्मियों की नहीं होगी तैनाती! वायरल लिस्ट से मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी नवीनतम व गुणवत्तापरक जानकारी से प्रशिक्षित हों और लोगों के प्रति उनका व्यवहार और अधिक सौम्य व सहयोगी रहे। इसके लिए गृह विभाग पुलिस प्रशिक्षण की क्षमता व गुणवत्ता को और बढ़ाने की दिशा में प्रयास कर रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )