खुशखबरी : इस तारीख तक पेट्रोल भरवाने पर मिल रहा 40 रुपए का डिस्काउंट

यूं तो देश में पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रही हैं। आए दिन पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर पूरे देश में बवाल हो रहा है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार का कहना है कि इसपर हमारा कोई वश नहीं है। धरना प्रदर्शन से लेकर भारत बंद तक किया जा चुका है, पर कीमतें हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। शुक्रवार को ही पेट्रोल और डीजल के दामों में फिर बढ़ोतरी हुई है। लेकिन बढ़ते दामों की बीच एक अच्छी खबर यह है कि 100 रुपए का पेट्रोल भरवाने पर 40 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

 

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच राहत की खबर

आपको बता दें कि यह ऑफर इंडियन ऑयल की ओर से मिल रहा है। हालांकि कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि यह ऑफर सभी पेट्रोल पंप पर भी मिल रहा है। दरअसल, यह ऑफर डिजिटल वॉलेट फोनपे ऐप की तरफ से मिल रहा है। इस ऑफर के जरिए पेट्रोल भरवाकर आपको फोनपे ऐप से पेमेंट करना होगा।

 

Also Read: संजय निरुपम ने पीएम मोदी को बताया अनपढ़-गंवार, बोले- इनके बारे में जानकर क्या करेंगे बच्चे

 

रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद आपको 100 रुपए या इससे ज्यादा का पेमेंट करने पर 40 रुपए का कैशबैक मिलेगा। यह कैशबैक आपको 10 बार पेट्रोल भरवाने पर मिलेगा यानि अगर आप 10 बार तक फोनपे ऐप से पेमेंट करते हैं तो आपको कैशबैक मिलेगा। दस बार पेमेंट करने के बाद यह कैशबैक नहीं मिलेगा।

 

पेट्रोल भरवाने के बाद फोनपे ऐप से 40 रुपए का कैशबैक पाने का ऑफर 30 सितंबर 2018 तक ही दिया जा रहा है। यह भी बता दें कि इस ऑफर की शर्त यह भी है कि आप एक दिन में सिर्फ एक बार ही कैशबैक का लाभ ले सकेंगे। इंडियन ऑयल की तरफ से दिए गए इस ऑफर से आम लोगों को कुछ हद तक राहत मिल सकती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )