अमेरिकी इंटरनेट कंपनी गूगल (Google) ने गूगल क्लाउड (Google Cloud) के माध्यम से क्लाउड के लिए स्केलेबल एंटरप्राइजेज स्टोरेज प्रदाता इजरायली-अमेरिकी कंपनी इलास्टीफाइल (Israeli-American Company Elastief) को खरीद लिया है. दोनों कंपनियों ने मंगलवार को यह घोषणा की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार दोनों कंपनियों ने हालांकि अधिग्रहण की राशि का खुलासा नहीं किया, लेकिन इजरायली मीडिया के अनुमान के अनुसार यह सौदा 20 करोड़ डॉलर में हुआ है.
गूगल (Google) कंपनी ने अब तक फंड और चीनी कंपनी हुआवेई और लेनेवो के साथ-साथ सैमसंग, सिस्को और डेल जैसे निवेशकों से 7.5 करोड़ डॉलर इकट्ठे कर लिए हैं. इलास्टीफाइल ने एक क्लाउड स्टोरेज सोल्यूशन विकसित किया है जो सर्वर फार्म्स की कार्य क्षमता बढ़ाता है. जिससे स्टोरेज को हजारों डेटाबेस तक बढ़ाया जा सकता है और उपभोक्ता स्टोरेज सिस्टम सपोर्ट करने वाले एप्लीकेशन को जल्दी बदल सकते हैं.
कंपनी ने कहा कि उसका सोल्यूशन मैग्नेटिक डिस्क्स या हाइब्रिड सोल्यूशन (डिस्क्स और फ्लैश टेक्नोलॉजी घटक) पर आधारित सोल्यूशन है. गूगल क्लाउड (Google Cloud) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) थॉमस कुरियन ने कहा है कि इलास्टीफाइल क्लाउड में स्केल पर चलने वाले एंटरप्राइजेज-ग्रेड के एप्लीकेशंस के लिए फाइल स्टोरेज से संबंधित चुनौतियों का समाधानकतार्ओं में अगुआ है.
Also Read: अब इस मुस्लिम देश ने ‘बुर्क़ा’ पर लगाया ‘बैन’, आतंकी हमलों से सुरक्षा बताई वजह
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )