आज के समय में कोई भी अपने पास पर्स रखना नहीं चाहता. ऐसे में अब दिग्गज टेक कंपनी गूगल की तरफ से जल्द गूगल वॉलेट (Google Wallet) पेश किया जाएगा, जिसकी एक झलक Google I/O 2022 इवेंट में देखने को मिली है. इसे डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी खबर सामने आ रही है कि ये एप आईओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए लाया जा रहा है.
क्या है गूगल वॉलेट
जानकारी के मुताबिक, गूगल वॉलेट में आपकी रेगुलर वॉलेट के सारी जरूरतें मौजूद रहेंगी. मतलब आपको जेब में पर्स रखने की जरूरत नहीं होगी, गूगल वॉलेट में आपके क्रेडिट, डेबिट और मेट्रो समेत अन्य कार्ड मौजूद रहेंगे. साथ ही ऐप में ट्रांजिट कार्ड, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, फ्लाइट और ट्रेन टिकट, सरकारी आईडी कार्ड और कार की चाभी को ऐड किया जा सकेगा. कार की चाभी को वर्चुअली एक्सेस किया जा सकेगा. साधारण शब्दों में कहें, तो आपके स्मार्टफोन से कार स्टार्ट हो जाएगी.
Phone, keys … Google Wallet. Coming soon to Android, Google Wallet gives you fast, secure access to all your everyday essentials — including payment cards, boarding passes, vaccine cards, event tickets and soon even your driver's license. #GoogleIO pic.twitter.com/BJXKbykaSw
— Google (@Google) May 11, 2022
बता दें कि अभी गूगल पे (Google Pay) के साथ ही डिजिटल वॉलेट का ऑप्शन दिया जा रहा है लेकिन गूगल की तरफ से गूगल वॉलेट (Wallet) के नाम से नया और अलग ऐप लॉन्च किया जा सकता है. गूगल वॉलेट एक ऑल-इन वन कार्ड सॉल्यूशन है.
सारा डेटा रहेगा एन्क्रिप्टेड
गूगल से पहले ऐपल की तरफ से ऐपल वॉलेट (Apple Wallet) की सुविधा शुरू जा चुकी है. गूगल की तरफ से कुछ देशों में डिजिल वॉलेट में गूगल पे को इनबिल्ड किया जा सकता है. अब सवाल उठता है कि क्या गूगल वॉलेट को हैक किया जा सकता है? इस बारे में गल का कहना है कि गूगल वॉलेट का सारा डेटा एन्क्रिप्टेड रहेगा. ऐसे में इसे हैक नहीं किया जा सकेगा.