अब किसी की कॉल नहीं कर पाएंगे रिकॉर्ड, शानदार अपडेट ला रहा Google

कई बार ऐसा होता है, कि हम किसी से बात करते हैं और लोग हमारी बातों को बिना इजाजत के ही रिकॉर्ड कर लेते हैं. जिसकी वजह से कई बार फजीहत भी हो जाती है. इसी क्रम में अब गूगल एक नया अपडेट जारी करने की तैयारी में है, जिसके चलते फोन में कॉल रिकार्डिंग होना अपने आप ही बंद हो जाएगी. हालांकि पिछले कुछ महीनों से गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग शुरू होते ही यूजर्स को अलर्ट देना शुरू कर दिया है और अब खबर है कि कंपनी इसे पूरी तरह से बंद करने जा रही है.

कंपनी ने कहा – ये है यूजर्स की प्राइवेसी का हनन

जानकारी के मुताबिक, गूगल जल्द एक अपडेट जारी करेगा जिसके बाद एंड्रॉयड फोन में कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी. गूगल की नई पॉलिसी 11 मई से प्रभावी होगी जिसके बाद एंड्रॉयड फोन पर थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी. यह पहली बार नहीं है जब गूगल ने कॉल रिकॉर्डिंग को बंद करने की कोशिश की है.

इससे पहले एंड्रॉयड 10 के साथ गूगल ने अपने फोन से कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर हटा दिया था. Google का कहना है कि यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में कॉल रिकॉर्डिंग का होना ठीक नहीं है.

गूगल के इस फैसले के बाद कई थर्ड पार्टी एप जैसे ट्रूकॉलर और एसीआर फोन कॉल रिकॉर्ड करने के लिए एक्सेसिबिलिटी एपीआई का इस्तेमाल करने लगे, हालांकि Google जल्द ही एक्सेसिबिलिटी एपीआई का इस्तेमाल भी कॉल रिकॉर्ड के लिए बंद करने की तैयारी कर रहा है.

दूसरे एप के जरिए नहीं होगी कॉल रिकॉर्ड

गूगल के इस फैसले का मतलब यह नहीं है कि यूजर्स अब कॉल रिकॉर्ड ही नहीं कर पाएंगे. यदि आपके फोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा है तो आप आराम से कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे, लेकिन किसी दूसरे एप के जरिए कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे. बता दें कि आईफोन में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा पहले से ही नहीं है.

Also Read : Google ने प्ले स्टोर से बैन किए पॉपुलर Muslim Prayer ऐप्स, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )