गोरखनाथ मंदिर हमला: ‘लोन वुल्‍फ ‘ अटैक के वीडियो देखता था हमलावार अहमद मुर्तजा, जिहाद फैलाने की लेता था ट्रेनिंग

यूपी के गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple Attack) में हमले मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmed Murtaza Abbasi) यूट्यूब पर जिहाद से संबंधित वीडियो देखता था. यही नहीं, वह अक्‍सर जिहादी विचारों से जुड़ी हुई कई वेबसाइट भी सर्च करता था. इसके अलावा अब्बासी द्वारा कई जिहादी विचारधारा वाले धार्मिक नेताओं के वीडियो सर्च करने के भी सबूत मिले हैं.

गोरखनाथ मंदिर हमले के मामले में आरोपी को लेकर एक और बड़ी बात सामने आयी है. अहमद मुर्तजा अब्बासी ‘लोन वुल्‍फ ‘ अटैक के वीडियो देखता था. जबकि वह अकेले ही आतंकी वारदात को अंजाम देने की तैयारी की में था, लेकिन पीएसी जवानों की सूझबूझ से कोई बड़ा नुकसान होने से टल गया.

गौरतलब है कि गोरखनाथ मंदिर में रविवार को आरोपी मुर्तजा जबरन घुसा और पीएसी के दो सिपाहियों पर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे मौके पर ही दबोच लिया था. इस पूरे मामले की जांच एटीएस और एसटीएफ संयुक्त तौर पर कर रही हैं.

इस मामले को आतंकी हमले के तौर पर भी देखा जा रहा है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एसीएस होम अवनीश अवस्‍थी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मामले में यूपी पुलिस का स्पष्ट तौर पर कहना है कि ये आतंकी हमला हो सकता है. साथ ही उन्होंने इसके पीछे बड़ी साजिश होने की भी संभावना जताई.

किसी को नहीं छोड़ेंगे
प्रशांत कुमार ने कहा कि मुर्तजा ने धार्मिक नारे लगा, उसने अल्लाह हूं अकबर के नारे लगा. अब मामले को साफ तौर पर आतंकी साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. मामले की जांच अभी शुरुआती दौर में है लेकिन विस्तृत तौर पर की जा रही है. आरोपी मुर्तजा और उसके परिवार के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. एडीजी ने इस दौरान सख्त लहजे में कहा कि आरोपी और उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.

वहीं मुख्यमंत्री ने घायल जवानों को 5 लाख रुपये इनाम की घोषणा की है. अवनीश अवस्थी ने कहा कि दोनों जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए एक बड़े हमले को रोका है. मुख्यमंत्री ने घायल जवानों को पांच-पांच लाख रुपये इनाम की घोषणा की है. साथ ही मामले की गहनता से जांच करने के निर्देश दिए है. इस मामले की जांच फिलहाल ATS को सौंपी गई है. अगर जरुरत पड़ी तो और भी जांच एजेंसियों का सहयोग लिया जा सकता है.

Also Read: UP: सभी 7442 मदरसों की जांच कराएगी योगी सरकार, शिक्षक बनने के लिए अब MTET करना होगा पास

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )