गोरखनाथ मंदिर पर हमले (Gorakhnath Temple Attack) के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmed Murtaza Abbasi) से एटीएस की पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. जांच में पता लगा है कि मुर्तजा आईएसआईएस (ISIS) में भर्ती होना चाहता था. इसके लिए उसने सीरिया जाने का प्रयास भी किया था. उसने आईएसआईएस से जुड़े लोगों को चंदा भी दिया था. मुर्तजा ने कंटरपंथियों के कहने पर जरिमा नाम का जिहादी ऐप डिजाइन किया था. बता दें कि जरिमा का अरबी अर्थ ‘जुल्म’ होता है. इस ऐप के जरिये वह उन लोगों को जोड़ना चाहता था जो जिहाद के रास्ते पर आना चाहते हैं या जिन्हें लगता है कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है. केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद उसने ऐप डेवलपर का कोर्स किया था.
अरबी भाषा के इस जेहादी ऐप को डिजाइन करने के लिए अहमद मुर्तजा अब्बासी पीर2पीर ऐप के जरिये संदेशों का आदान-प्रदान करता था. ऐप का मकसद ऐसे लोगों को जोड़ना था, जो जेहाद के रास्ते पर आना चाहते है या जिन्हें लगता था कि मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है. मुर्तजा इस काम में आतंकियों की तरफ से मदद मिल रही थी.
जिहाद फैलाने के लिए ऐप डेवलपर का किया था कोर्स
केमिकल इंजीनियरिंग करने के बाद मुर्तजा ने ऐप डेवलपर का कोर्स भी किया था. बता दें कि पहले भी आतंकी पीर2पीर ऐप का प्रयोग अपने संदेशों को भेजने में करते थे. उधर, यह भी पता चला है कि मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले मुर्तजा का पूरा खेल एक मेल से शुरू हुआ था, जो ISIS कैंप की एक लड़की की ओर से आया था. मुर्तजा ने पूछताछ में बताया है कि लड़की के बताए अकाउंट में उसने कई बार पैसे भी ट्रांसफर किए थे. वो आतंकी संगठन ISIS में जाने की तैयारी भी कर रहा था.
ISIS की लड़की ने किया था ये वादा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुर्तजा को ISIS कैंप से एक लड़की का उसे मेल आया था. लड़की ने अपना फोटो उसे भेजा था और भारत आकर मिलने का वादा भी किया था. इतना ही नहीं मुर्तजा ने लड़की को 40 हजार रुपये भी भेजे थे. मेल के जरिए दोनों में बातचीत शुरू हुई और इस तरह मुर्तजा ISIS के आतंकियों के संपर्क में आया. एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वो नेपाल के रास्ते सीरिया जाने वाला था.
11 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी रिमांड पर मुर्तजा
आरोपी मुर्तजा के कई जगहों से संबंध आने के बाद उसे सात दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजा गया है. वह 11 अप्रैल दोपहर दो बजे तक पुलिस की कस्टडी में रहेगा. इसके साथ पुलिस की पूछताछ के रास्ते खुल गए हैं. हमले को लेकर कई और बातें सामने आने की संभावना है. इससे पहले यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार और एसीएस होम अवनीश अवस्थी पहले ही कह चुके हैं कि यह आतंकी हमले की साजिश हो सकती है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )