गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmed Murtaza Abbasi) को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का बयान सामने आया है। सपा चीफ ने कहा कि आरोपी के पिता ने बताया कि वह मनोरोग से पीड़ित है। मुझे लगता है इस पहलू को भी देखना पड़ेगा। यही नहीं, अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा तो ऐसी पार्टी है, जो बात को ना जाने कितना खींच देती है। उन्होंने मुर्तजा के मामले में प्रदेश सरकार से जांच की मांग की है।
सपा चीफ ने भाजपा पर जमकर बोला हमला
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव को लेकर कन्नौज में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर हमला बोला। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र की सीरियल किलर है। लोकतंत्र में वोट कैसे लूटा जाता है, उसकी एक्सपर्ट पार्टी बन गई है। भारतीय जनता पार्टी ने हमारे एमएलसी के उम्मीदवारों को पर्चा भरने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि न सिर्फ कन्नौज बल्कि पूरे प्रदेश में एमएलसी का चुनाव फेयर होगा और अधिकारी निष्पक्ष चुनाव कराएंगे।
अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाते हुए किया था हमला
दरअसल, गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी के जवानों पर रविवार की शाम अहमद मुर्तजा अब्बासी ने अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाते हुए धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वारा पर हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद श्रद्धालुओं से भरे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अब तक सामने आए तथ्य इस घटना के पीछे आतंकी साजिश होने का इशारा कर रहे हैं।
आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुका हमलवार अहमद मुर्तजा अब्बासी आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा हो सकता है। मामले की जांच में जुटी यूपी एटीएस और एसटीएफ को उसके लैपटाप से आईएसआईएस और सीरिया से जुड़े कुछ वीडियो व साहित्य मिला है।
अब जांच एजेंसियां यह जानकारी जुटा रही हैं कि इसके पास सिर्फ वीडियो हैं या वाकई इसके तार आइएस या किसी आतंकी संगठन से जुड़े हैं। अहमद मुर्तजा अब्बासी को एटीएस 12 दिनों की रिमांड पर लेकर एटीएस मुख्यालय लखनऊ पहुंची है। अब मुर्तजा से आगे की पूछताछ एटीएस मुख्यालय में ही होगी।