गोरखनाथ मंदिर (Gorakhpur Temple) की सुरक्षा में लगे जवानों पर जानलेवा हमला करने के मामले में यूपी एटीएस ने गोरखपुर से पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए सभी लोग कट्टरपंथी बताए जा रहे हैं, साथ ही इन्हें हमले के मुख्य आरोपी मुर्तजा अब्बासी की हर गतिविधि की जानकारी थी। वहीं, एटीएस की पूछताछ में अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmad Murtaza Abbasi) ने कई अहम खुलासे किये हैं। मुर्तज़ा ने अपने लैपटॉप और मोबाइल फ़ोन से कई अहम जानकारी डिलीट करने की बात भी क़ुबूल की। अब मुर्तजा पर यूएपीए (UAPA) लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद एनआईए को मामले की विवेचना सौंप दी जाएगी।
विदेशी आकाओं से मिला था हमले का निर्देश
मुर्तजा अब्बासी ने एटीएस को पूछताछ में बताया कि वह चाहता था कि देश में शरिया कानून लागू हो जाए। गोरखनाथ मंदिर पर बांके से हमला करने की मुख्य वजह क्रूरता को दिखाना था। यह भी मंशा थी कि गोरखनाथ मंदिर पर हमला से हाइप क्रिएट की जाए ताकि इसकी चर्चा बड़े स्टार पर हो। मुर्तजा ने पूछताछ में बताया कि विदेश में बैठे आकाओं ने ही बम के बजाए बांके या चापड़ से हमला करने के निर्देश दिए थे। यही नहीं मुर्तजा ने अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन से कई अहम जानकारी डिलीट करने की बात भी क़ुबूल की है।
Also Read: Video: बरेली में गूंजा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’, मुस्तकीम और नईम गिरफ्तार
मुर्तजा का ट्रैवल एजेंट भी जांच के दायर में
इससे पहले मुर्तजा अब्बासी के पास से बरामद डोंगल से एटीएस आईपी एड्रेस के जरिए इंटरनेट कॉल की डिटेल पता लगाने की कोशिश कर रही है। 2012 से 2022 तक मुर्तज़ा के ट्रांसेक्शन डिटेल के आधार पर मुर्तज़ा के ट्रैवल एजेंट भी एटीएस की जांच के दायरे में हैं। 2016 और 2018 में सउदी अरब जाने में टिकट आदि कराने वाले दो ट्रैवल एजेंट से भी पूछताछ होगी।
बताया जा रहा है कि कनाडा जाने में भी ये एजेंट मुर्तज़ा की मदद कर थे। सूत्रों की माने एक एजेंट दिल्ली में ट्रेस हुआ है और दूसरा एजेंट महाराष्ट्र में है। दोनों को जल्द हिरासत में लेकर यूपी एटीएस पूछताछ कर सकती है। मुर्तजा ने कई बार पैसे विदेश भेजे थे। वह हनी ट्रैप का शिकार भी हुआ था।
11 अप्रैल को अहमद मुर्तुजा अब्बासी को गोरखपुर कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे अगले 5 दिनों तक फिर पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया था। करीब 45 मिनट तक की सुनवाई में एटीएस ने अहमद मुर्तजा अब्बासी से बरामद एयर गन उसके लैपटॉप के डिटेल व अन्य सबूतों को पेश करते हुए 5 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड बढ़ाने की अर्जी दी थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )