गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवानों पर जानलेवा हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmad Murtaza Abbasi) को यूपी एटीएस (UP ATS) ने सोमवार को गोरखपुर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुर्तजा की कस्टडी रिमांड 5 दिन के लिए बढ़ा दी है। अब यूपी एटीएस को मुर्तजा की कस्टडी 16 अप्रैल की दोपहर 12 बजे तक के लिए मिल गई है। यूपी एटीएस ने मुर्तजा की रिमांड 5 दिन और बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी दी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया।
मुर्तजा के पक्ष में नहीं पेश हुआ कोई भी वकील
सुनवाई के दौरान यूपी एटीएस ने कोर्ट में सबूत के तौर पर एयरगन, लैपटॉप और दूसरी चीजें पेश कीं। पेशी के लिए यूपी एटीएस मुर्तजा को लखनऊ से कड़ी सुरक्षा के बीच गोरखपुर लाई थी। आरोपी की पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर कोर्ट में करीब 45 मिनट तक सुनवाई हुई। इसके बाद यूपी एटीएस की टीम उसे लेकर रवाना हो गई। पेशी के बीच खास बात यह देखने को मिली कि आरोपी मुर्तजा की तरफ से कोई भी वकील कोर्ट में पेश नहीं हुआ।
Also Read: गोरखपुर केस: ‘जिहादी ऐप’ बना रहा था मुर्तजा, अपनी पढ़ाई पर था अफसोस, ISIS में होना चाहता था भर्ती
पीएसी जवानों पर किया था जानलेवा हमला
बता दें कि अहमद मुर्तजा अब्बासी ने बीती 3 अप्रैल को जबरन गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश की थी। इस दौरान पीएसी के जवानों ने उसे रोकना चाहा तो उसने धारदार हथियार से उनपर जानलेवा हमला कर दिया था। हालांकि, बाद में किसी तरह उसे काबू में कर लिया गया था। इस हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। गोरखनाथ थाने में उसके खिलाफ हत्या की कोशिश, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सेवन सीएलए समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है।
आईआईटी से हासिल की है केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री
जानकारी के अनुसार, मुर्तजा ने साल 2015 में आईआईटी मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उसने 2 बड़ी कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज और एस्सार पेट्रोकेमिकल्स में नौकरी भी की। वह ऐप डेवलपर भी था। वहीं, मुर्तजा के पिता मोहम्मद मुनीर कई फाइनेंस कंपनियों में लीगल एडवाइजर रहे हैं। चाचा गोरखपुर के बड़े डॉक्टर है और अब्बासी अस्पताल के मालिक हैं। आरोपी की एक शादी टूट गई थी। दूसरी लकड़की शादी के बाद छोड़कर चली गई। अब्बासी गोरखपुर के सिविल लाइन इलाके का रहने वाला है।
जिहाद फैलाने के लिए ऐप डेवलपर का किया था कोर्स
केमिकल इंजीनियरिंग करने के बाद मुर्तजा ने ऐप डेवलपर का कोर्स भी किया था। बता दें कि पहले भी आतंकी पीर2पीर ऐप का प्रयोग अपने संदेशों को भेजने में करते थे। उधर, यह भी पता चला है कि मंदिर के सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाले मुर्तजा का पूरा खेल एक मेल से शुरू हुआ था, जो ISIS कैंप की एक लड़की की ओर से आया था। मुर्तजा ने पूछताछ में बताया है कि लड़की के बताए अकाउंट में उसने कई बार पैसे भी ट्रांसफर किए थे। वो आतंकी संगठन ISIS में जाने की तैयारी भी कर रहा था।
ISIS की लड़की ने किया था ये वादा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुर्तजा को ISIS कैंप से एक लड़की का उसे मेल आया था। लड़की ने अपना फोटो उसे भेजा था और भारत आकर मिलने का वादा भी किया था। इतना ही नहीं मुर्तजा ने लड़की को 40 हजार रुपये भी भेजे थे। मेल के जरिए दोनों में बातचीत शुरू हुई और इस तरह मुर्तजा ISIS के आतंकियों के संपर्क में आया। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वो नेपाल के रास्ते सीरिया जाने वाला था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )