गोरखपुर: आईजीएल में धूमधाम से मनाया गया 77वाँ गणतंत्र दिवस

गोरखपुर: इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में आज 77वाँ गणतंत्र दिवस देशभक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसके बाद कर्मचारियों ने देश की एकता, विविधता और प्रगति के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहायक आबकारी आयुक्त सन्तोष कुमार एवं सः मुख्य अतिथि प्लांट हेड शैलेन्द्र पाण्डेय रहे। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि सहायक आबकारी आयुक्त सन्तोष कुमार ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें संविधान की मर्यादा, राष्ट्रीय एकता और नागरिक कर्तव्यों की याद दिलाता है। उन्होंने कर्मचारियों को जिम्मेदारी, समर्पण और टीमवर्क की भावना से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। और सह‑मुख्य अतिथि प्लान्ट हेड शैलेन्द्र पाण्डेय ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आईजीएल परिवार हमेशा अनुशासन, स्वच्छता, सुरक्षा और पारदर्शिता को प्राथमिकता देता आया है।

उन्होंने सभी कर्मचारियों को देशहित एवं संस्थान के विकास हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संदेश दिया और इस आयोजन की सराहना की। और अंत में यह भी कहा कि कंपनी की प्रगति तभी संभव है जब प्रत्येक कर्मचारी अपने स्तर पर श्रेष्ठ योगदान दे। कार्यक्रम का संचालन व् अध्यक्षता उपप्रबन्धक प्रशासन अखिलेश कुमार शुक्ल ने किया। कार्यक्रम के दौरान कर्मचारियों की सहभागिता बढ़ाने हेतु कई मनोरंजक और ज्ञानवर्धक गतिविधियों का आयोजन किया गया — जिनमें क्विज़ प्रतियोगिता, लकी ड्रा तथा म्यूज़िकल चेयर प्रमुख रहे। इन सभी कार्यक्रमों में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।क्विज़ में गणतंत्र दिवस, संविधान, सामान्य ज्ञान और कंपनी से संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे गए। प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया और शीर्ष विजेताओं को मंच पर सम्मानित किया गया। लकी ड्रा के दौरान कर्मचारियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। चयन के माध्यम से कई कर्मचारियों को आकर्षक उपहार प्रदान किए गए। जोश और मनोरंजन का संगम म्यूज़िकल चेयर प्रतियोगिता ने कार्यक्रम में हास्य और रोमांच दोनों जोड़े।

Also Read: रवि किशन की सदन में मांग, गोरखपुर मे बने अत्याधुनिक कैंसर हॉस्पिटल

प्रतिभागियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही और विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्लांट हेड शैलेन्द्र पाण्डेय एवं सहायक आबकारी आयुक्त सन्तोष कुमार द्वारा सँयुक्त रूप से उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम ने कर्मचारियों के बीच टीम स्पिरिट, पारस्परिक सहयोग और सकारात्मक वातावरण को नई ऊर्जा दी। कार्यक्रम में आईजीएल के आबकारी निरीक्षक सीता सिंह, उर्मिला चौधरी व् जीतेन्द्र सिंह मय टीम एवं आईजीएल के प्रोजेक्ट हेड आशीष गुप्ता, बॉटलिंग हेड धर्मेन्द्र मलिक, वरिष्ठ प्रबन्धक विद्युत् रजनीकान्त पांडेय, प्रबन्धक विद्युत् सुजय राय, उप प्रबन्धक लेखा शिवानी शर्मा, उप प्रबन्धक मानव संशाधन अमित कश्यप, सहायक प्रबन्धक फायर व् सुरक्षा रणधीर सिंह, पी वी कुनहप्पन, आचार्य अभिषेक पाण्डेय, सूर्य नारायण पाण्डेय, सन्त लाल, सुगन्धा अधिकारी, प्रियंका, आस्था तिवारी, शब्बीर खान, बृहस्पति वर्मा, सतेन्द्र श्रीवास्तवा, चंद्रमौलि पाण्डेय, सुरक्षा अधिकारी सभाजीत सिंह व् अन्य आईजीएल के कर्मयोगी उपस्थित रहे।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)