कोरोना महामारी के इस दौर में यूपी पुलिस जवान जहां एक तरफ लोगों की सुरक्षा में तो तैनात हैं ही, इसके साथ ही अब वो लोगों को फोन करके उनका हौसला बढ़ा रहे हैं। दरअसल, गोरखपुर एडीजी अखिल कुमार के आदेश पर 11 जिलों की पुलिस होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को कॉल करके उनके हाल ले रही है। इसके साथ ही पुलिसकर्मी लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं ताकि मुसीबत के समय कोई अकेला फील न करे। अब तक पुलिस ऐसे 15 हजार से ज्यादा लोगों से बात कर चुकी है।
एडीजी ने चलाया था अभियान
जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर एडीजी अखिल कुमार ने पांच दिन पूर्व सभी जिलों के एसएसपी, एसपी को निर्देशित किया था कि वह अपने-अपने जिलों में होम आइसोलेशन में मौजूद कोरोना संक्रमितों की सूची कोविड सेल से प्राप्त करें। इसके साथ ही जिले के पुलिस कर्मी फोन करके उनकी स्थिति जानकारी लें और उनसे पूछे कि वो ठीक हैं या नहीं। उनके पास दवाएं हैं या नहीं, या उन्हें किसी चीज की जरूरत तो नहीं है।
15 हजार से ज्यादा लोगों से हुई बात
एडीजी के आदेश के बाद ही सभी जिलों की पुलिस ने ये कदम उठाने शुरू कर दिए थे। जिसके बाद अब तक तकरीबन 15 हजार से ज्यादा लोगों से पुलिस बात कर चुकी है। पुलिस ने 100 से अधिक व्यक्तियों को पुलिस ने स्वास्थ विभाग की मदद से दवाएं भी उपलब्ध कराया है। पुलिस के इस कदम से लोगों को न सिर्फ पॉजिटिवटी मिलेगी बल्कि उन्हें हौसला भी मिलेगा।
Also read: मऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को SP ने बांटी Covid किट, कहा- अपने बचाव का भी रखें ध्यान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )