गोरखपुर: जनता दर्शन में शिकायतों का अंबार देख पुलिस अफसरों पर भड़के CM योगी, पूछा- क्या थानों पर बिल्कुल काम नहीं हो रहा?

अपने दो दिन के दौरे पर गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जनता दर्शन के लिए हिंदू सेवाश्रम पहुंचे। समस्या के समाधान के आए व्यक्तियों के पास बारी-बारी से वह खुद गए और उनका आवेदन पत्र अपने हाथों से लेकर निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को सौंपा। इस दौरान फरियादियों से मिल रहे शिकायतों पर सीएम योगी का गुस्सा देखने को मिला। उन्होंने पुलिस अफसरों से पूछा कि क्या थानों पर बिल्कुल काम नहीं हो रहा?

सीएम योगी नहीं नहीं रुके, उन्होंने पूछा कि थाना दिवस और तहसील दिवस में अफसर करते क्या हैं? हत्या के मामलों में भी गिरफ्तारी नहीं हो रही, इसका मतलब पुलिस बिल्कुल काम नहीं रही। यह तो उदसीनता और अकर्मण्यता की स्थिति है। इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि लोगों को अपनी समस्या के निस्तारण के लिए बार-बार न दौड़ना पड़े। सीएम का कड़ा रूख देखकर अध‍िकारी पसीना-पसीना हो गए।

Also Read: फर्रुखाबाद: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने जिले को दी 2 परियोजनाओं की सौगात, लोगों की समस्याओं का किया निस्तारण

नाराजगी के साथ ही सीएम योगी ने अफसरों से सवाल-जवाब तब किया जब उन्हें जनता दर्शन में एक हजार की संख्या में अपने समस्या कहने के लिए लोग पहुंचे दिखे। मुख्यमंत्री ने समस्या लेकर आए किसी भी व्यक्ति को निराश नहीं किया। पहले गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में लोगों की समस्या सुनी और फिर पास के यात्री निवास में मौजूद लोगों के पास खुद ही चले गए।

यही नहीं जनता दर्शन के बाद मंदिर कार्यालय के पास खड़े 100 से अधिक लोगों से उन्होंने पूरी सहृदयता से मुलाकात की। सभी को समस्या के जल्द निस्तारण के लिए आश्वस्त किया। जनता दर्शन के लिए मुख्यमंत्री ने करीब तीन घंटे का समय दिया। इस दौरान कमिश्नर रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीआइजी जे रवींद्र गौड़े, एसएसपी विपिन ताडा, एसपी मंदिर सुरक्षा लाल भरत कुमार पाल, अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )