गोरखपुर: जनता दर्शन में दिखी CM योगी की दरियादिली, पैरालिसिस के मरीज को दिए 2 लाख रुपए, कहा- इलाज में आड़े नहीं आएगी पैसे की कमी

उत्तर प्रदेश की जनता के स्वास्थ्य की के प्रति सदैव सजग रहने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की बुधवार को गोरखपुर (Gorakhpur) में दरियादिली देखने को मिली है। सीएम योगी ने पैरालिसिस के गंभीर रोग से पीड़ित छोटे काजीपुर तुरहा चौराहा निवासी दिलीप शाह को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान यह सहायता राशि का चेक प्रदान किया है।

सीएम योगी ने गंभीर रोगों के इलाज के लिए सरकारी खजाना खोल रखा है। इलाज के लिए आर्थिक सहयोग के आकांक्षी सभी जरूरतमंद लोगों के आवेदनों के त्वरित निस्तारण को लेकर वह हमेशा अधिकारियों को निर्देशित करते रहते हैं। मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से वह अपने पूर्ववर्तियों की तुलना में कई गुना धनराशि मरीजों को उपलब्ध करा चुके हैं।

Also Read: गोरखपुर: CM योगी ने जनता दरबार में सुनी फरियाद, कहा- जनता की सेवा में समर्पित है सरकार

बुधवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में उन्होंने अधिकारियों को जहां इलाज के सहयोग के लिए आए आवेदनों पर इस्टीमेट की प्रक्रिया को शीघ्रता से निस्तारित करने का निर्देश दिया तो वहीं एक पैरालिसिस पीड़ित को दो लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया।

वहीं, सीएम योगी के हाथ से सहायता राशि प्राप्त करने के बाद छोटे काजीपुर के दिलीप शाह काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने उनकी सभी चिंताएं दूर कर दी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिलीप शाह को यह भी भरोसा दिलाया कि सरकार उनके इलाज में धन की कमी आड़े नहीं आने देगी। और भी धनराशि की आवश्यकता होने पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )