गोरखपुर: जनता दरबार में CM योगी ने सुनीं 500 लोगों की समस्याएं, अफसरों से बोले- भू-माफिया को सिखाएं करारा कानूनी सबक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) चार दिवसीय दौरे पर गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद पहुंचे हैं। यहां उन्होंने गुरुवार को जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनने के साथ ही पुलिस प्रशासन के अफसरों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी व्यक्ति की जमीन पर कोई भूमाफिया अवैध कब्जा न कर पाए। इसके लिए जरूरी है कि भू माफिया को करारा कानूनी सबक सिखाया जाए।

जमीन कब्जाने की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई

सीएम योगी ने कहा कि जमीन कब्जाने से संबंधित शिकायतों पर त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जनता दर्शन में आए लोगों को आश्वस्त किया सबकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। किसी को भी चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।

Also Read: विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए CM योगी के वे कदम, जो अभी तक किसी सरकार ने नहीं उठा पाए

गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी ने 500 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित, गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपरक कार्रवाई का भरोसा दिया। जनता दर्शन में कुछ महिलाएं जमीनी विवाद व कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर पहुंची थीं।

मुख्यमंत्री ने इत्मीनान से उनकी परेशानी जानी और अधिकारियों से कहा कि ऐसी कार्रवाई करें कि कोई भी दबंग जमीन कब्जा करने की जुर्रत न कर आए। जमीन के आपसी विवाद के मामलों में उन्होनें पक्षों के बीच कॉउंसलिंग करने और विधिक कार्रवाई का निर्देश दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )