गोरखपुर: जनता दरबार में CM योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं, कहा- रुपए के अभाव में नहीं रुकना चाहिए किसी का इलाज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जनपद पहुंचे हुए हैं। रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में जनता दरबार (Janta Darbar) लगा। इस दौरान बड़ी संख्या में जमीन-जायदाद और इलाज के मामले आए। ऐसे में सीएम योगी ने अफसरों को जमीन की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया।

यही नहीं, मुख्यमंत्री ने इलाज के लिए रुपयों की मांग लेकर आए गरीब और असहाय लोगों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगे बढ़कर वह यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में रुकने न पाए।

Also Read: बेहतरीन हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर दे रही यूपी सरकार, चिकित्सक करें नई-नई रिसर्च: सीएम योगी

दरअसल, रविवार की सुबह हमेशा की तरह अपने आवास से निकलने के बाद सीएम योगी ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। विधि-विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका दर्शन-पूजन किया। इसके बाद उन्होंने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधि स्थल पर जाकर शीश नवाया। मंदिर परिसर के भ्रमण और गोसेवा के बाद वह हिंदू सेवाश्रम गए, जहां सुबह से ही अपनी समस्या बताने के लिए लोग उनका इंतजार कर रहे थे।

जनता दर्शन में बहुत से लोग जमीन के विवाद का मामला लेकर पहुंचे थे। इसके अलावा बहुत से इलाज के लिए धन देने की सिफारिश कर रहे थे। उन्होंने 100 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी। वहां आए हर-एक के पास खुद पहुंचकर उनका प्रार्थना-पत्र लिया। प्रशासन से जुड़े मामलों का समस्यात्मक आवेदन पत्र उन्होंने जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश को दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )